Page Loader
लोकसभा में शपथ लेने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने "फिलिस्तीन की जय" कहा
असुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के समापन पर लिया फिलिस्तीन का नाम

लोकसभा में शपथ लेने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने "फिलिस्तीन की जय" कहा

लेखन गजेंद्र
Jun 25, 2024
04:24 pm

क्या है खबर?

संसद में 18वीं लोकसभा के सत्र के दूसरे दिन नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण चल रहा है। इस मौके पर तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का नाम लिया। प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब की जगह राधा मोहन सिंह मंच पर मौजूद थे। तभी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ओवैसी ने बिसमिल्लाह के साथ उर्दू भाषा में शपथ ली। अपनी शपथ का समापन उन्होंने, "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन" शब्दों के साथ किया।

शपथ

बांसवाड़ा के सांसद ने ईश्वर की जगह ली प्रकृति के नाम पर शपथ

राजस्थान के बांसवाड़ा डूंगेरपुर से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने भी मंगलवार को सांसद की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने जय भीम, जय जोहार, जय आदिवासी का उद्दघोष किया और ईश्वर की जगह प्रकृति, पूर्वजों और संविधान की शपथ ली। रोत शपथ ग्रहण समारोह में अपनी पारंपरिक वेषभूषा में नजर आए थे। बता दें, सोमवार को 263 सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ था, शेष सांसदों का मंगलवार को हुआ। बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव है।

ट्विटर पोस्ट

असदुद्दीन ओवैसी ने ली शपथ

जानकारी

फिलिस्तीन को बीच में क्यों लाए ओवैसी?

अक्टूबर, 2023 में फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल में बमबारी की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। युद्ध में अब तक 36,000 से अधिक मारे गए हैं, जिनमें 15,000 बच्चे हैं।