Page Loader
ऊंट पर बैठकर शपथ लेने संसद जा रहे थे बांसवाड़ा के सांसद, पुलिस ने रोका 
ऊंट पर बैठकर शपथ लेने जा रहे सांसद को रोका गया (तस्वीर: एक्स/@rajgarh_mamta1)

ऊंट पर बैठकर शपथ लेने संसद जा रहे थे बांसवाड़ा के सांसद, पुलिस ने रोका 

लेखन गजेंद्र
Jun 25, 2024
02:58 pm

क्या है खबर?

संसद में 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो चुका है और सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा डूंगरपुर से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ऊंट पर सवार होकर शपथ लेने निकले। वह पारंपरिक वेशभूषा भी पहने हुए थे। ऊंट से थोड़ी दूर जाने पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया और संसद तक नहीं जाने दिया। इस दौरान उनकी बहस भी हो गई। बाद में वह पैदल गए।

शपथ

चुनाव प्रचार में भी की थी ऊंट की सवारी

रोत ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी ऊंट की सवारी की थी। इस पर चुनाव आयोग ने प्रचार में जानवरों का उपयोग करने पर नोटिस जारी किया था। बता दें कि राजस्थान में BAP ने कई सीटों पर चुनाव लड़ा था। बांसवाड़ा सीट पर रोत ने भाजपा के महेंद्रजीत सिंह को 2.47 लाख वोटों से हराया था। एक दिन पहले ही सीकर से सांसद अमराराम ट्रैक्टर से संसद पहुंचे थे।

ट्विटर पोस्ट

ऊंट पर बैठकर संसद जा रहे सांसद को रोका गया