
कोरोना संक्रमित मिलने से चार दिन पहले प्रधानमंत्री के साथ बैठक में शामिल थे अमित शाह
क्या है खबर?
रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य कई शीर्ष मंत्री शामिल हुए थे।
बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर फेस मास्क पहनने तक कोरोना वायरस से बचाव के सभी नियमों का पालन किया गया था और सभी मंत्री और प्रधानमंत्री एक-दूसरे से काफी दूर बैठे थे।
बैठक
प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई थी बैठक
प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई थी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम शीर्ष मंत्री शामिल हुए थे।
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ज्यादातर बैठकें ऑनलाइन होती हैं, हालांकि कैबिनेट की बैठकें उनके आधिकारिक आवास पर ही की जाती हैं।
जानकारी
प्रधानमंत्री आवास पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए कड़े नियम लागू
'NDTV' के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए कड़े नियम लागू हैं। यहां आने वाले सभी लोगों का तापमान चेक होता है और आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग अनिवार्य है। परिसर में कारों का प्रवेश बंद है।
संक्रमण
कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे अमित शाह
देश के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति अमित शाह को कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उनकी तबीयत स्थिर है, हालांकि डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, शाह गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।
शाह ने उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से खुद को आइसोलेट करने का अनुरोध किया है।
जानकारी
मामले में जाएगी कड़ी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग
सूत्रों के अनुसार, मामले में कड़ी कॉन्टेट ट्रेसिंग की जाएगी और जो भी हालिया दिनों में अमित शाह के संपर्क में आया होगा, उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। शाह के संपर्क में आने वाले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने खुद को सेल्फ-आइसोलेट कर भी लिया है।
अन्य मामला
कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को भी पाया गया कोरोना से संक्रमित
अमित शाह के अलावा कल ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। 77 वर्षीय येदियुरप्पा की तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी बेटी को भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
मौत
संक्रमण से गई उत्तर प्रदेश की मंत्री की जान
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण की मौत भी हुई। उन्हें 18 जुलाई को संक्रमित पाया गया था और उन्हें पहले से ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन और थायराइड जैसी बीमारियां थीं।
वह इस खतरनाक वायरस की वजह से मरने वाली देश की दूसरी चुनी हुई नेता थीं और इससे पहले जून में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक तमोनश घोष को भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी थी।