उत्तर प्रदेश की 9 सीटों समेत 14 राज्यों की 48 सीटों पर नवंबर में होंगे उपचुनाव
चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 14 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव पर 20 नवंबर को है। केरल की वायनाड सीट पर 13 नवंबर और महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा।
किन राज्यों में कितनी सीटें
चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 9, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार और पंजाब की 4-4, कर्नाटक की 3, केरल, मध्य प्रदेश और सिक्किम की 2-2, गुजरात, मेघालय, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की 1-1 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। सभी सीटों पर उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड के साथ घोषित किए जाएंगे। इनमें नामांकन की प्रक्रिया भी अलग-अलग तिथियों के अनुसार शुरू होगी।
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है। चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है। ऐसे में सिर्फ 9 सीटों पर मतदान होगा। यह सीट मौजूदा समय में सबसे चर्चित है। केरल के वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी।
महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 1 चरण में 20 नवंबर को होगा, जबकि झारखंड में चुनाव 2 चरण में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा। परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यहां सभी तैयारियां हो चुकी हैं। मंगलवार से आचार संहिता लागू हो गई।
क्यों रोकी गई मिल्कीपुर सीट?
चुनाव आयुक्त से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिल्कीपुर सीट पर चुनाव रोकने का कारण पूछा गया था, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि कुछ सीटों पर मामला कोर्ट में लंबित है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के लोकसभा जीतने पर यह सीट खाली है।