रामपुर में ट्रेन पटलने की साजिश का खुलासा, पटरी पर खंभा रखने वाले 2 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रामपुर में ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पटरी पर 7 मीटर लंबा खंभा रखने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिलासपुर थाना क्षेत्र निवासी सनी उर्फ संदीप चौहान और बिजेंद्र उर्फ टिंकू हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि यह कोई ट्रेन पलटने की साजिश नहीं थी, बल्कि वे डर से खंभे को बीच पटरी पर छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने साजिश का एंगल खारिज कर दिया।
क्या कहा आरोपियों ने?
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नशेबाज हैं। उन्होंने बताया कि वे बिजली के खंभे चुराते हैं। 18 सितंबर की रात वे खंभा चुराकर रेल की पटरी पार कर रहे थे, तभी ट्रेन आ गई। उन्होंने बताया कि वे खंभे को पार कर पाने में असफल रहे और जान बचाने के लिए उसे वहीं पटरी पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बताया कि दोनों का किसी संगठन से संबंध नहीं है। दोनों पर पहले से कई मामले दर्ज है।
क्या है पूरा मामला?
बुधवार 18 सितंबर को रात 11 बजे रुद्रपुर सीमा से सटे क्षेत्र में बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का 7 मीटर लंबा पुराना खंभा रखा पाया गया था। उस समय दून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने दूर से पटरी पर कुछ रखा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पुलिस ने मामले में पटरी के किनारे बसी झोपड़ियों और घरों के लोगों से पूछताछ की थी।