उत्तर प्रदेश के बाद अब पंजाब में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, सरिया बरामद
ट्रेनों को पटरी से उतारने की कथित साजिश जारी है। उत्तर प्रदेश के अब पंजाब के बठिंडा में ट्रेन की पटरी पर सरिया (लोहे की छड़ें) रखी गई हैं। घटना सोमवार तड़के 3 बजे की है, जब ट्रैक पर कई सरिया रखी देखी गई। मालगाड़ी के लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगाकर अनहोनी रोकी और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ट्रैक पर 9 सरिया बरामद हुई हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
GRP के जांच अधिकारी शविंदर कुमार ने कहा, "यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या यह किसी शरारती तत्व की साजिश थी। आज सुबह 3 बजे, एक मालगाड़ी बठिंडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी। हालांकि, पटरियों के बीच में लोहे की छड़ें रखी होने के कारण, ट्रेन को सिग्नल नहीं मिला, जिसके परिणामस्वरूप कई घंटे की देरी हुई।" उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है।
लोहे की छड़ें बरामद
सितंबर में 5वीं घटना
पिछले कई महीनों में ट्रेन की पटरियों पर कुछ ऐसा सामान रखा मिल रहा है, जिससे टकराकर ट्रेन पटरियों से पलट सकती हैं। हालांकि, अब तक इसकी वजह से होने वाले हादसों को रोका गया है। सितंबर में ही 5 बार ट्रेन की पटरियों के आगे सामान रखा मिला है। अभी एक दिन पहले 22 सितंबर को कानपुर के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर गैस सिलेंडर पाया गया, जिसे देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने ब्रेक लगाया था।
जून 2023 से 24 घटनाएं
इंडिया टुडे के मुताबिक, जून 2023 से अब तक 24 ऐसी घटनाएं हुई हैं। भारतीय रेलवे के अनुसार, 18 में से 15 प्रयास अगस्त में हुए, जबकि 4 सितंबर में हुए, जिनमें कानपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने का हालिया प्रयास भी शामिल है।