
संदेशखाली मामला: CBI छापे के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, लगाए ये आरोप
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 26 अप्रैल को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी।
अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर चुनाव के दिन छापेमारी करने के लिए CBI के खिलाफ शिकायत की है।
TMC ने कहा कि CBI की कार्रवाई का उद्देश्य लोकसभा चुनावों के बीच पार्टी की छवि खराब करना है।
पत्र
TMC ने क्या कहा?
TMC ने पत्र में लिखा, "जब चुनाव चल रहे थे तो CBI ने जानबूझकर संदेशखाली में एक खाली स्थान पर बेईमानी से छापा मारा। मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि CBI ने पत्र में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के बम दस्ते सहित अतिरिक्त बलों को बुलाया गया। यह भी बताया गया है कि इस तरह की छापेमारी के दौरान एक घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।"
TMC
छापेमारी से पहले राज्य पुलिस को सूचित नहीं किया गया- TMC
TMC ने कहा कि कानून और व्यवस्था पूरी तरह से राज्य सरकार के अंतर्गत आता है, लेकिन CBI ने छापेमारी से पहले राज्य सरकार या पुलिस को सूचित नहीं किया।
पत्र में कहा गया है कि अगर CBI को वास्तव में लगता कि ऐसी छापेमारी के दौरान एक बम दस्ते की आवश्यकता थी तो राज्य पुलिस के पास एक पूरी तरह कार्यात्मक बम निरोधक दस्ता है, जो पूरे ऑपरेशन में सहायता कर सकता था।
आरोप
TMC का आरोप- पहले से मौजूद था मीडिया
TMC ने कहा, "यह जानकर हैरानी हुई कि इस तरह की छापेमारी के दौरान राज्य प्रशासन के मौके पर पहुंचने से पहले ही मीडिया कर्मी मौजूद थे। यह पहले से ही देशभर में खबर थी कि छापे के दौरान हथियार बरामद किए गए थे। यह निश्चित रूप से जानने का कोई तरीका नहीं है कि क्या ये हथियार वास्तव में तलाशी और जब्ती प्रक्रिया के दौरान बरामद किए गए थे या उन्हें CBI/NSG द्वारा गुप्त रूप से रखा गया था।"
भाजपा
सुवेंदु अधिकारी बोले- TMC को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए
पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "संदेशखाली में पाए गए सभी हथियार विदेशी हैं। RDX जैसे विस्फोटकों का इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है। इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा किया जाता है। मैं तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित करने और ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग करता हूं।"
हथियारों की बरामदगी पर भाजपा IT सेल के अमित मालवीय ने भी TMC पर निशाना साधा है।
मामला
क्या है मामला?
26 अप्रैल को CBI ने संदेशखाली में कई जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें एजेंसी को भारी मात्रा में गोला-बारूद और छोटे हथियार मिले थे।
CBI को विदेश में बनी 3 रिवॉल्वर, एक पिस्तौल, एक देसी तमंचा, एक पुलिस रिवॉल्वर, पॉइंट 45 के 50 कारतूस, 9 मिलीमीटर के 120 कारतूस, पॉइंट 380 कैलिबर के 50 और पॉइंट 32 कैलिबर के 8 कारतूस मिले थे। कुछ देसी बम जैसी वस्तुएं भी बरामद की गई थी।