LOADING...
तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल बोले- सरकार कम करे दाम
तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल बोले- सरकार कम करे दाम

Mar 31, 2022
01:13 pm

क्या है खबर?

देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस सांसदों ने दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 10 दिनों में नौ बार तेल की कीमतें बढ़ रही हैं और इससे आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से ईंधन सस्ता करने की मांग की है।

प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं ने विजय चौक पर दिया धरना

कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसद हाथों में ईंधन की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को वापस करने की मांग वाले स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर विजय चौक पर धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं ने श्रद्धांजलि स्वरूप मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को माला पहनकर अपना विरोध दर्ज करवाया।

बयान

हजारों करोड़ की कमाई कर रही सरकार- राहुल

प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा, "हमारी मांग है कि सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को नियंत्रित करना चाहिए। तेल के दाम तेजी से ऊपर जा रहे हैं और सरकार इससे हजारों करोड़ रुपये की कमाई कर रही है। कांग्रेस आज देशभर में पेट्रोल और डीजल की महंगी होती कीमत के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। सरकार को दाम बढ़ाने रोकने होंगे और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आगे दाम न बढ़ें।"

Advertisement

आरोप

राहुल बोले- गरीबों से पैसा लूटकर उद्योगपतियों को सौंप रही सरकार

राहुल ने कहा, "मैनें कहा था कि चुनाव खत्म होते ही तेल के दाम बढ़ेंगे और लोगों को अपने वाहनों की टंकियां भरवाने की सलाह दी थी। सरकार पर गरीबों से पैसा चुराकर उद्योगपतियों को सौंपने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि ये दाम अभूतपूर्व हैं। बता दें कि कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ एक सप्ताह तक देशभर में अभियान चलाने का ऐलान किया है। इसकी शुरुआत आज से हो रही है।

Advertisement

महंगाई

10 दिनों में 9वीं बार महंगा हुआ तेल

देश में बीते 10 दिनों में नौवीं बार तेल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह पिछले 10 दिनों में तेल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इससे पहले बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे और मंगलवार को पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

जानकारी

पिछले मंगलवार से बढ़ने शुरू हुए थे दाम

पिछले मंगलवार को इस साल पहली बार देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। 137 दिनों में यह पहला इजाफा था। 2017 के बाद यह पहली बार था, जब तेल की कीमतों में इतने अंतराल के बाद तेजी आई है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत अपनी जरूरत का 85 प्रतिशत तेल विदेशों से खरीदता है। इस तरह यह तेल का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक और उपभोक्ता है।

अनुमान

और बढ़ सकती हैं कीमतें

हाल ही में रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा था पिछले साल नवंबर से इस साल मार्च के बीच भारतीय तेल कंपनियों को लगभग 19,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। बढ़ती कीमतों को इसका संकेत बताते हुए उसने कहा था कि कीमतें एक साथ न बढ़ाकर धीरे-धीरे बढ़ाई जाएंगी। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, घाटे की पूर्ति के लिए पेट्रोल की कीमत 10.6-22.3 रुपये और डीजल की कीमत 13.1-24.9 रुपये बढ़ाए जाने की जरूरत है।

Advertisement