कांग्रेस ने की सरकार को घेरने की तैयारी, 31 मार्च से चलाएगी 'महंगाई मुक्त भारत अभियान'
देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल और रसाई गैस के दामों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी की है। इसके लिए कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच तीन चरणों में सरकार के खिलाफ 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' चलाएगी। अभियान का पहला चरण 31 मार्च सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उस दौरान रसोई गैस सिलेंडरों को घर से बाहर रखा जाएगा तथा ड्रम और घंटियां बजाकर बढ़ती महंगाई की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
कांग्रेस ने सरकार पर लगाया लोगों से विश्वासघात करने का आरोप
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। सरकार ने वोट के लिए पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, PNG और CNG की कीमतों को 137 दिनों तक अपरिवर्तित रखने के बाद बढ़ाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिवों और राज्य प्रभारियों से चर्चा के बाद 31 मार्च से तीन चरण में महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाने का निर्णय किया है।
केवल अमीरों को फायदा पहुंचा रही है महंगाई- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा द्वारा बढ़ाई गई महंगाई केवल अमीरों को फायदा पहुंचा रही तथा अन्य को कुचल रही है। सरकार एक तरफ कमाई कम कर रही है और दूसरी तरफ महंगाई का लगातार झटका दे रही है। सरकार लोगों को तिल-तिल कर तड़पाने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा पिछला एक सप्ताह हर घर के लिए बुरे सपने जैसा रहा है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के साथ रसोई गैस और अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए।
सरकार ने जनता की जेब से लूटे 26 लाख करोड़ रुपये- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा मई 2014 में पेट्रोल पर आयात शुल्क 9.20 और डीजल पर 3.46 रुपये था, लेकिन भाजपा सरकार ने पिछले आठ सालों में डीजल पर 531 प्रतिशत और पेट्रोल पर 203 प्रतिशत आयात शुल्क बढ़ा दिया। मोदी सरकार ने आठ साल में जनता की जेब से 26 लाख करोड़ की लूट की है। उन्होंने कहा कि दो साल में पेट्रोल पर 29 और डीजल पर 27.58 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसी तरह सब्सिडी को भी कम कर दिया।
31 मार्च से शुरू होगा महंगाई मुक्त भारत अभियान
सुरजेवाला ने कहा कि 31 मार्च से महंगाई मुक्त भारत अभियान के पहले चरण की शुरुआत की जाएगी। उस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और लोग रसोई गैस सिलेंडर, ड्रम और घंटियां बजाकर महंगाई की ओर सरकार का ध्यान खीचेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान का दूसरा चरण 2 से 4 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक, सामाजिक संगठनों के साथ जिला स्तर पर मार्च निकालकर धरना देंगे।
तीसरे चरण में राज्य स्तर पर किया जाएगा प्रदर्शन
सुरजेवाला ने कहा कि अभियान का तीसरा चरण 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। उस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक, सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर राज्य स्तर पर विशाल मार्च निकालकर महंगाई के खिलाफ धरना देंगे। उन्होंने बताया कि अभियान का निर्णय दिल्ली में कांग्रेस महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक में लिया गया है। बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा, ओमेन चांडी, मुकुल वासनिक, अजय माकन आदि मौजूद थे।
शनिवार को फिर बढ़ाए गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि शनिवार को देश में एक बार फिर तेल के दामों में इजाफा हुआ है। इस हफ्ते में चौथी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं और चार बार में तेल 3.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। आज पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है।