लोकसभा चुनाव: AAP ने दिल्ली और हरियाणा के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया, किसे मिला मौका?
क्या है खबर?
INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर सहमति बनने के कुछ दिनों बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली और हरियाणा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने कहा, "हम 5 राज्यों में चुनाव लड़ेंगे और कुल 29 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।"
बता दें कि दिल्ली में AAP 4 सीटों पर, जबकि हरियाणा में 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
उम्मीदवार
पार्टी ने किस सीट से किसे बनाया उम्मीदवार?
AAP ने पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम को उम्मीदवार बनाया है।
हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा गया है।
बता दें कि AAP ने पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर कोई समझौता नहीं किया है। यहां सत्तारूढ़ पार्टी AAP ने पहले ही घोषणा की थी कि वह लोकसभा की सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
सीट
AAP ने कहा- प्रत्येक सीट को जीतना जरूरी है
पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा, "इतनी बैठकों और गणनाओं के बाद इन उम्मीदवारों का चयन किया गया है। हमें प्रत्येक सीट जीतनी है।"
उन्होंने कहा, "AAP के लिए उम्मीदवार चुनने का सबसे बड़ा मानदंड जीतना है। भाजपा सांसद काम नहीं करते, जनता के बीच नहीं रहते, लेकिन AAP सांसद काम करते हैं और जनता के लिए दिन-रात उपलब्ध रहते हैं।"
इसके अलावा पार्टी ने अनुसूचित जाति के एक उम्मीदवार कुलदीप कुमार को भी उतारा है।
ऐतिहासिक निर्णय
राय ने कहा- अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को उतारकर लिया ऐतिहासिक निर्णय
राय ने कहा कि पार्टी ने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से एक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतारकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जो एक सामान्य सीट है।
उन्होंने कहा, "कुलदीप कुमार अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और यह दिल्ली में पहली बार होगा कि कोई आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार सामान्य सीट से चुनाव लड़ेगा।"
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "कुमार को जाति आधारित राजनीति को खत्म करने के मकसद से चुना गया है।"
गठबंधन
कांग्रेस और AAP के बीच सीट बंटवारे को लेकर क्या सहमति बनी है?
बता दें कि INDIA गठबंधन के तहत दिल्ली की कुल 7 लोकसभा सीटों में से 3 पर कांग्रेस और 4 पर AAP के चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है।
इसके अलावा गुजरात की 26 सीटों में से 2 सीटों (भरूच और भावनगर) पर AAP, जबकि बाकी 24 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।
हरियाणा की 10 सीटों में कांग्रेस 9 और AAP एक (कुरुक्षेत्र) पर चुनाव लड़ेगी, जबकि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर भी कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।