कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है डियोड्रेंट, जानिए कैसे
अक्सर हम ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिनका एक से ज्यादा तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन हमें इसके बारे में नहीं पता होता। डियोड्रेंट भी उन्हीं में से एक है। भले ही आपको लगता हो कि ये सिर्फ पसीने की बदबू हटाने के लिए इस्तेमाल होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जिस तरह से हमने आपको हेयर कंडीशनर्स के हैक्स बताए थे, ठीक उसी तरह आज हम आपको डियोड्रेंट के अद्भुत हैक्स बताने जा रहे हैं।
दरवाजों से आवाज आने पर करें डियोड्रेंट का इस्तेमाल
दरवाजों के नट-बोल्ट पर जब जंग लग जाती है तो वे आवाज करने लग जाते हैं जिससे छुटकारा पाने के लिए डियोड्रेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ट्रिक वैसे ही काम करती है जैसे लोग दरवाजों पर तेल लगाते हैं। इसमें मौजूद केमिकल्स जंग से लड़ते हैं। अगर आपके पास स्प्रे वाला डियोड्रेंट नहीं है तो आप रोल ऑन डियो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रोल ऑन को उंगलियों पर रगड़कर नट बोल्ट पर लगाना चाहिए।
मच्छर या चींटी के काटने पर करें डियोड्रेंट का इस्तेमाल
जब कभी भी आपको मच्छर या चींटी काट लें तो उस समय आप रोल ऑन डियो का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस जगह पर मच्छर या चींटी ने काटा है उसके ऊपर सीधा रोल ऑन डियो लगा दें। इससे तुरंत ही खुजली की समस्या बंद हो जाएगी क्योंकि डियोड्रेंट में मौजूद एल्युमीनियम सॉल्ट सूजन और दर्द से राहत दिलाता है। अगली बार अगर मच्छर काटने पर सूजन आ जाए तो आप इस तरीके को इस्तेमाल करके जरूर देखिएगा।
पैरों में न पड़े छाले इसके लिए भी डियोड्रेंट का इस्तेमाल करके देखें
अक्सर नए फुटवियर पहनने के कारण पैरों में छाले पड़ने लग जाते हैं तो आप ऐसे में डियोड्रेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां भी रोल ऑन ज्यादा कारगर साबित होगा। अपने पैरों को अच्छे से धोकर और सुखाकर छालों वाली जगह पर रोल ऑन डियो लगा लें। यह ट्रिक पैरों को ल्यूब्रिकेट रखेगी जिससे इस तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। अब जब भी नए फुटवियर पहने तो इस ट्रिक को जरूर आजमाकर देखें।
टाइट जींस और नेल रिमूवर के लिए भी होता है डियोड्रेंट का इस्तेमाल
अगर आपकी कोई पसंदीदा जींस थोड़ी बहुत टाइट हो गई है और आपका उसे बहुत पहनने का मन करता है तो इसके लिए आप डियोड्रेंट का सहारा ले सकते हैं। अपनी जींस को पहनने से पहले अपनी जांघों पर थोड़ा सा डियो लगा लें। इससे टाइट जींस भी आसानी से पैरों में चढ़ जाएगी। इसके अलावा डियोड्रेंट का इस्तेमाल नेल रिमूवर के विकल्प के तौर पर भी किया जा सकता है।