Page Loader
कपड़ों में शाइन बरकरार रखने में मददगार है सिरका, जानें इसके अनेक फायदे

कपड़ों में शाइन बरकरार रखने में मददगार है सिरका, जानें इसके अनेक फायदे

लेखन अंजली
May 28, 2020
06:31 pm

क्या है खबर?

कपड़े धोने के बाद अक्सर रूखे हो जाते हैं या फिर धीरे-धीरे उनकी चमक फीकी पड़ने लग जाती है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि कपड़ों की दुर्गंध उसे धोने के बाद भी नहीं हटती है। अगर आप ऐसी ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल अब आप सिरके का इस्तेमाल करके अपने कपड़ों की अच्छी देखरेख कर सकते हैं। आइए जानें इससे संबंधित सिरके के फायदे।

#1

कपड़ों को हमेशा चमकदार बनाएं रखने के लिए करें सिरके का इस्तेमाल

सिरके में एसिटिक एसिड मौजूद होता है जिससे कपड़ों की कोमलता से सफाई की जा सकती है। अगर कपड़े धोने के बाद एक ढक्कन सिरका डालकर उसमें कपड़े भिगो दिए जाएं तो इससे वे ज्यादा चमकदार नजर आते हैं। इतना ही नहीं ज्यादा गंदे कपड़ों का मैल भी इससे आसानी से निकल जाता है। बस इसके लिए गर्म पानी में सिरका डालकर उसमें गंदे कपड़े रातभर के लिए भिगों दें। इसके बाद सुबह उन्हें सामान्य रूप से धोकर सूखा दें।

#2

कपड़ों की बदबू को दूर करने में सहायक है सिरका

अक्सर कपड़े गीले रह जाने की वजह से उनमें से बदबू आने लगती है जिसको आसानी से दूर करने के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस इसके लिए दो कप सिरका लें और गर्म पानी के साथ मिलाकर वाशिंग मशीन में डाल दें। लेकिन अगर आप कपड़ों को हाथ से धो रहे हैं तो भी उनकी बदबू आसानी से दूर करने के लिए थोड़ी सी मात्रा में सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है।

#3

कपड़ों को अच्छे से साफ करने और महकाने के लिए उचित है सिरके का इस्तेमाल

साबुन और डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करने से कपड़े रूखे हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि कपड़े अच्छी तरह साफ भी हो जाएं और उनकी कोमलता भी बरकरार रहे तो आप आप उन्हें सिरके के पानी में डालकर मलें। वहीं कपड़ों में भीनी-भीनी खुशबू लाने के लिए आप सिरके के साथ लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कपड़ों में से ऐसी खुशबू आएगी कि आप उससे खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।

#4

सिरके के इस्तेमाल से कपड़ों के रंग नहीं होगें हल्के

अक्सर देखा जाता है कि गहरे रंग के कपड़े कुछ महीनों के बाद ही हल्के नजर आने लगते हैं। ऐसा कपड़े पर साबुन का अंश रह जाने की वजह से होता है। खूबसूरत लाल, भूरे या काले रंग के कपड़ों को अगर सिरके के पानी में कुछ देर के लिए डुबो दिया जाए और इसके बाद उन्हें थोड़ा हाथों से मलकर साफ किया जाए तो इससे उनके रंग नए कपड़ों जैसे ही प्रतीत होगें।