कपड़े टांगने के अलावा इन कार्यों के लिए भी इस्तेमाल हो सकते हैं हैंगर्स
हैंगर एक ऐसी चीज है जिनकी मदद से लोग अलमारी में एक साथ कई कपड़ों को आसानी से व्यवस्थित करके रख पाते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल यहीं तक सीमित नहीं है। अगर थोड़ी स्मार्टनेस दिखाई जाए तो हैंगर्स को आप एक नहीं बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको हैंगर्स के कुछ अनोखे इस्तेमालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आपका मन अपने पुराने हैंगर्स को भी फेंकने का नहीं करेगा।
अखबार को व्यवस्थित करने के लिए करें हैंगर्स का इस्तेमाल
कई लोग अखबार पढ़ना पसंद करते हैं, लेकिन पढ़ने के बाद उन्हें इधर-उधर रख देते हैं जिससे घर फैला-फैला लगता है। अगर आपके घर में भी यही होता है तो आप उन्हें व्यवस्थित करने के लिए हैंगर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप किसी दरवाजे या हुक पर हैंगर को टांग दें और फिर वहां पर ताजा अखबार और मैगजीन टांगे। इसके बाद जब अखबार पुराना हो जाएं तो उसे अपने स्टोर में व्यवस्थित करके रख दें।
पुराने हैंगर्स के इस्तेमाल से बनाएं वॉल आर्ट
सुनने में भले ही आपको शायद अजीब लगे लेकिन पुराने हैंगर्स की मदद से आप एक वॉल आर्ट बनाकर अपने घर को भी बेहद आसानी से सजा सकते हैं। इसके लिए आप वुडन हैंगर्स या कोई भी अन्य हैंगर्स लेकर उन्हें एक के ऊपर एक करके गोलाकार में चिपकाते जाएं। ऐसा करके आपका खूबसूरत वॉल आर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। आप इसे एक स्टोरेज की तरह भी यूज कर सकते हैं।
बाथरूम की चीजों को व्यवस्थित करने के लिए करें हैंगर्स का इस्तेमाल
अगर आपका बाथरूम छोटा है या फिर उसमें आपके सामान के अनुसार हुक्स आदि नहीं हो तो इस स्थिति में हैंगर्स आपके काफी काम आ सकते हैं। इसके लिए आप एक हुक के ऊपर हैंगर लटका दें। फिर उसका इस्तेमाल आप अपने कपड़े या टॉवल आदि को आसानी से टांगने के लिए कर सकते हैं। इसी तरह आप हैंगर्स का इस्तेमाल बाथरूम की अन्य एक्सेसरीज जैसे लूफा आदि को टांगने के लिए कर सकते हैं।
हैंगर्स के इस्तेमाल से अपनी पसंदीदा एक्सेसरीज जैसे सनग्लासेज को करें डिस्प्ले
अगर आपको तरह-तरह के सनग्लासेज पहनने का शौक है तो आप अपने कमरे में उनका डिस्प्ले करने के लिए हैंगर की मदद ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपनी दीवार पर वॉल हुक लगाकर उस पर हैंगर को टांगे और उसमें अपने पसंदीदा सनग्लासेज के कलेक्शन को टांग दें। यकीन मानिए यह देखने में बेहद ही क्लासी लगेगा और इस तरह से सनग्लासेज के जल्दी खराब होने का डर भी नहीं रहेगा।
अन्य हैक्स पर थोड़ा गौर फरमाएं
हम आपको इससे पहले पुरानी बेल्टों के हैक्स बता चुके हैं जो आपके घर को सजाने या किसी चीज के विकल्प के तौर पर बेहद काम आ सकते हैं। इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।