घर को सजाते समय न करें ये गलतियां, पूरी मेहनत पड़ जाएगी फीकी
घर की सजावट का शौक ज्यादातर लोगों को होता है इसलिए वो घर के लिए हर छोटी-बड़ी चीज को बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ खरीदते हैं। लेकिन कभी-कभी कई लोग अनजाने में घर को सजाते समय छोटी-छोटी भूल कर बैठते हैं जिसके कारण घर को परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता। इसलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ घर को सजाने वक्त होने वाली गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको वास्तव में बचना चाहिए। आइए जानें।
इस तरह से आर्टवर्क आपके घर को बनाएगा खूबसूरत
घर को सजाने में आर्टवर्क का अहम भूमिका निभाते हैं। भले ही आप आर्टवर्क खुद तैयार करें या मार्केट से खरीदकर लाएं, ये घर के लुक को बदल सकते हैं। हालांकि इन्हें लगाते समय कुछ लोग इन्हें दीवारों पर बहुत उंचा टांग देते हैं जो कि गलत है। आर्टवर्क को दृष्टी स्तर के बराबर टांगना अच्छा माना जाता है। अगर आप चाहें तो इसे दृष्टी स्तर से थोड़ा ऊपर टांग सकते हैं लेकिन इसे बहुत अधिक ऊपर लगाने से बचें।
परदों से घर को सजाते समय इस बात का रखें ध्यान
घर को सजाने में परदें भी काफी मददगार साबित होते हैं। अपने घर को रंग-बिरंगा बनाने के लिए लोग विभिन्न रंग और डिजाइन के परदों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको इनके आकार पर खास ध्यान देना चाहिए। जिस तरह परदों का आकार बहुत अधिक होना अच्छा नहीं माना जाता, ठीक उसी तरह परदों का आकार बहुत कम नहीं होना चाहिए क्योंकि यह देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगते हैं।
एक ही फैब्रिक का इस्तेमाल करने से बचें
यह भले ही एक छोटी सी गलती है लेकिन यह आपके पूरे घर का लुक बिगाड़ सकती है इसलिए कभी भी पूरे घर में एक ही तरह के फैब्रिक का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें। इससे पूरे घर में एकरसता आती है इसलिए विभिन्न फैब्रिक को होम डेकोर का हिस्सा बनाएं। अगर आप एक ही तरह के फैब्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें अलग-अलग रंग और पैटर्न का प्रयोग करना ज्यादा अच्छा रहेगा।
घर को ज्यादा फर्नीचर से न भरें
घर को आरामदायक बनाने के साथ-साथ उसे सजाने के लिए फर्नीचर की आवश्यकता होती है। लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कल भी नहीं है कि आप अपने घर को तरह-तरह के फर्नीचर से भर लें। इससे न सिर्फ उन्हें व्यवस्थित करना मुश्किल होता है बल्कि घर में जगह भी कम नजर आती है। अगर आप अपने घर को खुला और खूबसूरत लुक देना चाहते हैं तो आप संतुलित मात्रा में ही फर्नीचर का इस्तेमाल करें।