अगले साल बस से लंदन जा सकेंगे आप, जानिये कैसा होगा सफर और कितना होगा किराया

कोरोना वायरस संकट के कारण इन दिनों पर्यटन पर रोक लगी हुई है। दुनिया घूमने के शौकीन लोग उन दिनों का इंतजार कर रहे हैं, जब वो बिना किसी बीमारी के डर के अपने सफर पर निकल सकेंगे। अगर सब कुछ सही रहा तो अगले साल तक आप सड़क के जरिये लंदन जाने का प्लान बना सकते हैं। सही पढ़ा आपने। सड़क के रास्ते लंदन और वो भी बस में सवार होकर। आइये, जानते हैं कि यह कैसे संभव होगा।
दरअसल, एडवेंचर ओवरलैंड कंपनी बस के जरिये दुनिया का सबसे लंबा सफर शुरू करने की योजना बना रही है। इस सर्विस को 'बस टू लंदन' के नाम से जाना जा रहा है। इस सफर में बस भारत से चलकर 18 देशों से होती हुई 20,000 किलोमीटर का सफर तय 70 दिनों में लंदन पहुंचेगी। यह भारत से म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी और बेल्जियम से होते हुए इंग्लैंड पहुंचेगी।
कंपनी के संस्थापक तुशार अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "70 दिनों में से बस केवल 45 दिन तक ही चलेगी। इसका विचार सिर्फ ड्राइविंग करते रहना ही नहीं है। रास्ते में देखने लायक जगहों पर यह बस दो रातों तक रुकेगी। हम यात्रियों के लिए साइट-सीइंग की योजना भी बना रहे हैं। उनके पास इन जगहों को देखने के लिए पर्याप्त समय होगा। बस को दिल्ली से हरी झंडी दिखाई जाएगी, लेकिन सफर की शुरुआत इम्फाल से होगी।"
अग्रवाल ने बताया कि यह पूरा सफर 'हॉप ऑन-हॉप ऑफ' होगा। इसका मतलब है कि अगर आप भारत से चलकर लंदन नहीं जाना चाहते तो रास्ते में अपनी मर्जी के देश में उतर सकते हैं। बस में सफर पूरा करने की कोई पाबंदी नहीं होगी।
इस बस का सफर अगले साल मई में शुरू होने की उम्मीद है। इस पूरे सफर के लिए प्रति यात्री 15 लाख रुपये किराया होगा। इस किराये में बस में सफर के अलावा होटल में रुकना, खाना, अन्य गतिविधियां, वीजा फीस, परमिट, बॉर्डर क्रॉसिंग असिस्टेंस आदि सब कुछ शामिल है। सफर के दौरान यात्रियों के आराम का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप यहां टैप कर भी ले सकते हैं।
बस में यात्रियों को फ्री वाई-फाई दी जाएगी ताकि वो अपना काम कर सके। हर यात्री अपने साथ सामान के दो बड़े सूटकेस ले जा सकता है। साथ ही यात्रियों को प्राइवेट लॉकर दिया जाएगा, जिसमें वो अपना सामान रख सकेंगे।