
दिल्ली: सांभर में मिली मरी हुई छिपकली, रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
क्या है खबर?
दिल्ली निवासी एक शख्स को अपने दोस्तों के साथ कनॉट प्लेस के मशहूर साउथ इंडियन रेस्टोरेंट सरवना भवन में भोजन करने जाना उस समय महंगा पड़ गया, जब उसके सांभर में मरी हुई छिपकली निकल आई।
इसे देखकर शख्स के होश उड़ गए और उसने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में हंगामा कर दिया।
बाद में पीड़ित शख्स की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
प्रकरण
छिपकली ने किया मसाला-डोसा का स्वाद किरकिरा
इंडिया टुडे के अनुसार फतेहपुर निवासी पंकज अग्रवाल रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ दक्षिण भारतीय भोजन का आनंद उठाने के लिए कनॉट प्लेस स्थित रेस्टोरेंट सरवना भवन में गए थे।
वहां उन्होंने बड़े चाव के साथ मसाला-डोसा ऑर्डर किया था। उसके आने के बाद सभी उसे खाने लगे, लेकिन तभी पंकज के सांभर में मरी हुई छिपकली निकल आई।
इससे उनके होश उड़ गए और उन्होंने सबसे पहले उसका वीडियो बना लिया।
वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
पुलिस ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में शख्स मरी हुई छिपकली को चम्मच में लिए हुए खाने के साथ दिखाता नजर आता है।
इसके अलावा पंकज रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर भी गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि छिपकली का आधा हिस्सा गायब है और आधा सांभर में है। इस दौरान वो रेस्त्रां के नाम की पुष्टि के लिए मेनू कार्ड की भी रिकॉर्डिंग करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
A dead lizard found in sambar at most popular restaurant saravana Bhavan, Connaught Place (CP), New Delhi pic.twitter.com/yAwqBX7PvD
— Golden corner (@supermanleh) August 2, 2020
कार्रवाई
रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच
कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने बताया कि पंकज अग्रवाल की रिपोर्ट के आधार पर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मिलकर मामले की जांच की जाएगी। इसके अलावा रेस्टोरेंट के CCTV की भी फुटेज, काम करने वाले रसोइयों और कर्मचारी और लाइसेंस की प्रति मंगवाई गई है।
उन्होंने बताया कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि रेस्टोरेंट के पास क्या-क्या खाद्य उत्पाद बनाने का लाइसेंस है।
नागपुर
नागपुर के रेस्टोरेंट में भी मिल चुकी है मरी हुई छिपकली
गौरतलब है कि पिछले साल नागपुर में खाद्य पदार्थों की दिग्गज कंपनी हल्दीराम के आउटलेट में एक व्यक्ति के खाने में भी मरी हुई छिपकली मिली थी।
'सांभर-वड़ा' में मिली मृत छिपकली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
एक व्यक्ति और उसके साथ आई एक महिला ने 'सांभर-वड़ा' का ऑर्डर दिया था। जिसके बाद सांभर में मरी हुई छिपकली मिली थी।
बाद में ऑर्डर करने वाले शख्स को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया था।