सिंगापुर और ज्यूरिख बने दुनिया के सबसे महंगे शहर, तीसरे स्थान पर रहा न्यूयॉर्क
दुनिया के सबसे महंगे शहरों का खुलासा हो गया है और इस साल दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची में सिंगापुर और ज्यूरिख बराबरी पर हैं। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के वार्षिक वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के अनुसार, इस साल जीवनयापन की औसत लागत में 7.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह बढ़ोतरी ऐतिहासिक रुझानों की तुलना में काफी अधिक है, जो दुनियाभर के प्रमुख शहरों की आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकती है।
रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहा न्यूयॉर्क
EIU की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे महंगे शहर सिंगापुर और ज्यूरिख है। तीसरे स्थान पर न्यूयॉर्क और जेनेवा हैं और इन शहरों से वैश्विक जीवनयापन की लागत का संकट अभी खत्म नहीं हुआ। आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 200 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं के लिए स्थानीय मुद्रा की कीमतों में 7.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले साल की रिकॉर्ड 8.1 प्रतिशत वृद्धि से कम है। हालांकि, अभी भी यह 2017-2021 की तुलना में अधिक है।
ये रहे दुनिया के 10 सबसे मंहगे शहर
हांगकांग ने पांचवां स्थान हासिल किया है और वह इस सूची में एकमात्र एशियाई शहर है। इसके बाद छठे स्थान पर लॉस एंजिल्स है। 7वें स्थान पर पेरिस, 8वें पर संयुक्त रूप से तेल अवीव और कोपेनहेगन है और फिर 10वें स्थान पर अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को है। इसके अतिरिक्त चीन के 4 शहर नानजिंग, वूशी, डालियान और बीजिंग की रैंकिंग में इस साल सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
साल 2024 में मुद्रास्फीति में आ सकती है गिरावट- उपासना दत्त
रिपोर्ट में कहा गया कि चीन द्वारा साल 2022 के अंत में कोरोना प्रतिबंध हटाए जाने के बाद आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों में ढील ने मुद्रास्फीति को धीमा कर दिया है। इस बीच किराने की वस्तुओं की कीमतों में इजाफा जारी है क्योंकि खुदरा विक्रेता उपभोक्ताओं पर अधिक लागत डाल रहे है। EIU की प्रमुख उपासना दत्त ने कहा कि बढ़ती ब्याज दरों और चरम मौसम के संभावित प्रभावों के कारण साल 2024 में मुद्रास्फीति में गिरावट आ सकती है।
रैंकिंग में सबसे बड़ी गिरावट वाले शहर
चीनी शहरों, खासकर बीजिंग में महामारी के बाद धीमी गति से सुधार और उपभोक्ता मांग में कमी के कारण गिरावट का अनुभव किया है। इस साल की रैंकिंग में रूसी शहरों मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग की रैंकिंग में भारी गिरावट देखी गई और ये क्रमश: 105वें और 74वें स्थान से 142वें और 147वें स्थान पर आ गए। इस रैंकिंग में दमिश्क और सीरिया दुनिया के सबसे सस्ते शहर बनकर उभरे हैं।
173 शहरों पर किया गया सर्वे
EIU ने अध्ययन करते हुए 2023 वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स ने 173 प्रमुख शहरों पर सर्वे किया, जिसमें 200 विविध उत्पादों और सेवाओं में 400 से अधिक व्यक्तिगत कीमतों की सावधानीपूर्वक तुलना की गई।