जानिए यामी गौतम की ग्लोइंग त्वचा का राज
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी चर्चा में रहती हैं। इसलिए तो विकी डोनर से लेकर उरी तक उनकी एक्टिंग को हर किसी ने सराहा है। यामी अपनी तव्चा के नेचुरल ग्लो को बकरार रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। उनका कहना है कि उनकी खूबसूरती का राज घरेलू नुस्खे हैं, जिन्हें वह अपनी रूटीन लाइफ में जरूर फॉलो करती है। तो आइए जानते हैं उनकी ग्लोइंग त्वचा का राज।
जानिए यामी के खूबसूरत होने का राज
महिलाएं यामी जैसी त्वचा पाने के लिए कई तरह की कैमिकल वाली फेयरनेस क्रीम्स का प्रयोग करती हैं और फिर भी उन्हें बेस्ट रिजल्ट नहीं मिलते।और उनमें से कुछ महिलाएं इस बात का अफसोस करती हैं कि उनके पास महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। तो आप चिंता मत कीजिए बस यामी के ब्यूटी सीक्रेट्स फॉलो करें और नेचुरल ग्लो पाएं। क्योंकि वह भी घरेलू नुस्खों से अपनी खूबसूरती बरकरार रखती हैं।
यामी त्वचा और पलकों को रखती हैं इस तरह खूबसूरत
नेचुरल मॉइस्चराइजर: नहाने के बाद यामी नेचुरल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती है। इससे उनकी त्वचा की नमी बरकरार रहती है और वह रात में सोने से पहले अपना मेकअप नेचुरल टोनर से हटाती हैं। यहीं नहीं रात को वह नाईट क्रीम लगाना नहीं भूलतीं। घरेलू नुस्खें से रखती हैं अपनी पलकों को खूबसूरत: पलकों को लंबा और खूबसूरत बनाए रखने के लिए यामी कैस्टर ऑयल, विटामिन ई ऑयल, एलोवेरा जेल का पेस्ट बनाकर पलकों पर लगाती हैं।
यामी इस तरह से रहती हैं स्वस्थ व खूबसूरत
पानी: हम सभी जानते हैं कि पानी खूबसूरत त्वचा और सेहत दोनों के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए तो यामी भी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए रोज़ सुबह नियमित रुप से एक गिलास गुनगुने पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर पीती हैं। त्वचा की टोनिंग: त्वचा की टोनिंग के लिए यामी नारियल पानी का इस्तेमाल करती हैं। रोज रात में मेकअप उतारने के बाद यामी नारियल पानी से अपनी त्वचा की मसाज करती हैं।