डेढ़ लाख चालान वापस लेगी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, बेहद दिलचस्प है वजह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 1.5 लाख चालान वापस लेने का फैसला किया है। इनमें से अधिकतर चालान नेशनल हाइवे 24 पर तय सीमा से अधिक स्पीड से वाहन चलाने के कारण काटे गए थे। ये सभी चालान अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच काटे गए थे। अभी तक यह साफ नहीं है कि चालान काटने के बाद जुर्माने के तौर पर वसूली गई राशि का क्या किया जाएगा। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
निजामुद्दीन गेट और गाजीपुर के बीच काटे गए चालान होंगे वापस
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच काटे गए 1.5 लाख चालान वापस लिए जाएंगे। ये चालान नेशनल हाइवे 24 पर निजामुद्दीन ब्रिज और गाजीपुर के बीच काटे गए थे।
वजह है बेहद दिलचस्प
इन चालान के वापस लेने की वजह भी बेहद खास है। दरअसल, PWD ने इस हाइवे पर अधिकतम गति सीमा 70 किलोमीटर प्रति घंटे तय की हुई है। इसके लिए बकायदा साइनबोर्ड भी लगाए गए हैं, जबकि दिल्ली पुलिस ने 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज चलने वाले लोगों के चालान काट दिये। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को काफी शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चालान वापस लेने का फैसला किया है।
दो विभागों के बीच खराब तालमेल का खामियाजा भुगत रहे लोग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और PWD के बीच खराब तालमेेल का खामियाजा हाइवे पर चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ा। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से वाहन चलाने वाले लोग PWD के नियमों का पालन कर रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस इसे नियमों का उल्लंघन मानकर चालान काटती रही। दिल्ली पुलिस ने PWD से साइनबोर्ड बदलने को कहा था, लेकिन PWD ने ऐसा नहीं किया। अब पुलिस ने अपने कैमरे 70 किमी की स्पीड पर सेट किए हैं।
कोर्ट का डर भी एक वजह
एक पुलिस अधिकारी ने चालान वापस लेने के फैसले के पीछे एक और कारण बताते हुए कहा कि कुछ ड्राइवरों ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का मन बनाया था। उन ड्राइवरों का कहना है कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा, इसके बावजूद उन्हें जुर्माना देना पड़ रहा है। अगर कोर्ट में जनहित याचिका दायर होती तो पुलिस को अपना पक्ष रखने में परेशानी का सामना करना पड़ता। इसे देखते हुए चालान वापस लिए गए हैं।
जुर्माने में वसूली गई रकम का क्या होगा?
अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि चालान वापस लेने के फैसले के बाद जुर्माने के तौर पर वसूली गई रकम का क्या होगा तो फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है। दिल्ली पुलिस के पास भी नहीं।