बालों से संबंधित कई समस्याओं से निजात दिला सकते हैं ये आयुर्वेदिक तेल, जरूर करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
प्राचीन काल से बालों की कई समस्याओं का उपचार करने के लिए आयुर्वेदिक तेलों का इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि इनमें मौजूद औषधीय गुण बालों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और मजबूत रखने में सक्षम माने जाते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक तेलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल से बालों की कई समस्याओं से तुरंत छुटकारा पाया जा सकता है। चलिए फिर ऐसे ही कुछ आयुर्वेदिक तेलों के बारे में जानते हैं।
#1
शुद्ध नारियल का तेल
नारियल का तेल बालों को स्वस्थ, लंबा और घना बनाए रखने में काफी मदद कर सकता है क्योंकि इसमें कई ऐसे विटामिन्स और फैटी एसिड मौजूद होते हैं जो स्कैल्प को पोषण देते हैं।
बालों पर नारियल का तेल लगाने से पहले इसको हल्का गर्म कर लें, फिर थोड़ा सा तेल हाथ में लेकर इसे स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड हेयर क्लींजर से सिर को साफ कर लें।
#2
तिल का तेल
तिल का तेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से समृद्ध होता है और ये कई तरह के कीटाणुओं को दूर कर स्कैल्प को संक्रमण से छुटकारा दिला सकता हैं। इसके उपयोग से स्कैल्प को अन्य कई समस्याओं से भी राहत मिलती है।
जब कभी भी आप तिल के तेल का इस्तेमाल करें तो थोड़ा सा तेल हाथ पर लेकर पूरे सिर पर लगाएं और मसाज करें। फिर 20 मिनट के बाद माइल्ड हेयर क्लींजर और गर्म पानी से सिर धो लें।
#3
भृंगराज तेल
बालों के विकास से लेकर स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को दूर करने तक भृंगराज तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें केराटिन, एंटीइंफ्लामेट्री और एनाल्जेसिक जैसे कई पोषक गुण पाए जाते हैं।
बालों पर भृंगराज तेल का इस्तेमाल करने से पहले उसे हल्का गर्म कर लें। अब इसे हाथों पर लेकर बालों पर लगाएं और गोल-गोल घुमाते हुए स्कैल्प की मसाज करें। 30 मिनट के बाद बालों को किसी ऑर्गेनिक शैंपू से धो लें।
#4
नीम का तेल
इस तेल का इस्तेमाल बालों के विकास के साथ-साथ उन्हें घना और मजबूत बनाने के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि इसमें कई तरह के फैटी एसिड पाए जाते हैं जो स्कैल्प और बालों को पोषण देते हैं।
नीम के तेल का इस्तेमाल करने से पहले उसको हल्का गर्म कर लें। फिर थोड़ा सा तेल हाथ पर लेकर इसे पूरे सिर पर लगाएं। 30 मिनट के बाद माइल्ड हेयर क्लींजर और गर्म पानी से सिर को धो लें।