मैग्नेटिक आईलैशेज का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान
क्या है खबर?
किसी भी तरह के मेकअप का इस्तेमाल करने से पहले आपको इससे जुड़ी सभी तरह की बातों का पता होना चाहिए क्योंकि तभी आप इससे होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
आज हम आपको मैग्नेटिक आईलैशेज के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए किया जाता है। इस तरह की आईलैशेज का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। आइए आपको इन्हीं बातों के बारे में बताते हैं।
जानकारी
मैग्नेटिक आईलैशेज क्या होती हैं?
मैग्नेटिक आईलैशेज दिखने में बिल्कुल फैक आईलैशेज की तरह ही होती हैं, लेकिन फैक लैशेज को आंखों पर लगाना बहुत ही झंझट वाला काम लगता है क्योंकि इन्हें ग्लू की मदद से चिपकाना होता है।
इसके विपरीत मैग्नेटिक आईलैशेज को चिपकाने के लिए किसी तरह के ग्लू की जरूरत नहीं पड़ती। दो परतों वाली इन आईलैशेज में मैग्नेट लगी होती है और आप इनको बड़ी आसानी से चिपका और उतार सकती हैं।
सुरक्षा
क्या मैग्नेटिक आईलैशेज को लगाना सुरक्षित है?
त्वचा या आंखों पर किसी भी तरह के मेकअप का प्रयोग करने से पहले ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि ये पूरी तरह से सुरक्षित हो।
मैग्नेटिक आईलैशेज की बात करें तो यह आपकी आंखों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है कि इन आईलैशेज को पलकों पर लगाना और उतारना बहुत ही आसान है। लेकिन फिर भी इनके इस्तेमाल के समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
महत्वपूर्ण बातें
मैग्नेटिक आईलैशेज का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
वैसे तो मैग्नेटिक आईलैशेज का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन फिर भी अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो इनका इस्तेमाल करने से पहले इनकी जांच कर लें। अगर आपको आंखों या त्वचा से संबंधित कोई समस्या है तो इनका इस्तेमाल न करें तो बेहतर है।
इसके अलावा किसी अच्छी कंपनी से ही इस तरह के आईलैशेज लें क्योंकि इनकी गुणवत्ता अच्छी होती है।
सुझाव
इन बातों को अनदेखा करने की गलती न करें
1) अपनी मैग्नेटिक आईलैशेज को हमेशा साफ-सुथरा रखें। इन्हें गलती से भी खुली जगह पर न रखें और इस्तेमाल के बाद इन्हें किसी बंद डिब्बे में रखना सही रहेगा। इसके अलावा किसी भी गर्म जगह पर आईलैशेज रखने की गलती न करें।
2) अपनी आईलैशेज किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा न करें।
3) अगर आपको आंखों में जलन या अन्य कोई समस्या है तो इनका इस्तेमाल करने से बचें।