बड़े काम आ सकते हैं रबिंग अल्कोहल से जुड़े ये हैक्स
क्या है खबर?
रबिंग अल्कोहल एक प्रकार का रासायनिक कीटाणुनाशक है, जिसकी मदद से आप अपने घर के कई कामों को आसान बना सकते हैं।
आप चाहें तो घर से कीड़े-मकोड़े भगाने से लेकर अपने जूतों की बदबू दूर करने तक के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइए आज आपको रबिंग अल्कोहल से जुड़े कुछ शानदार हैक्स बताते हैं जिन्हें जानने के बाद आप भी इसका इस्तेमाल करना पसंद करेंगे।
#1
लैपटॉप को साफ और सैनिटाइज करें
लैपटॉप को साफ-सुथरा न रखने की वजह से इसकी ऑपरेटिंग में समस्या आने लगती है। इसलिए समय-समय पर लैपटॉप की सफाई आवश्यक हो जाती है।
इसके लिए आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफाई लिए पहले रूई पर थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल लगाएं और फिर इससे अपने पूरे लैपटॉप को साफ करें। इसके बाद लैपटॉप को एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछे।
आप चाहें तो ऐसे ही अपने मोबाइल को भी साफ कर सकते हैं।
#2
घर से दूर भगाएं कीड़े-मकोड़े
बरसात के मौसम में घर में कीड़े-मकोड़े घुसने की संभावना अधिक रहती है।
अगर आप इस परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो इसके लिए भी रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सबसे पहले दो मग पानी में दो से तीन चम्मच रबिंग अल्कोहल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी हिस्सों में छिड़क दें।
इससे कीड़े-मकोड़े घर में घुसने का नाम भी नहीं लेंगे।
#3
माइक्रोफाइबर कपड़े को करें साफ
माइक्रोफाइबर कपड़े से किसी भी तरह के जिद्दी दाग हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह एक अच्छा क्लीनिंग सॉल्यूशन है।
अगर आपके माइक्रोफाइबर कपड़े पर किसी तरह का दाग लग गया है तो दाग वाली जगह पर रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदे डालकर 10-15 मिनट के लिए कपड़े को ऐसे ही छोड़ दें।
इसके बाद गुनगुने पानी से माइक्रोफाइबर कपड़े को धोकर सुखा दें। इससे दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
#4
बदबूदार जूतों से पाएं छुटकारा
बेशक बदबूदार जूते एक आम समस्या हैं, लेकिन कई बार यह शर्मसार कर देते हैं। आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करके इस शर्मिंदगी से बच सकते हैं।
इसके लिए जूतों के अंदर थोड़ा रबिंग अल्कोहल स्प्रे करें और रातभर के लिए उन्हें ऐसे ही छोड़ दें। इससे जूतों से आने वाली बदबू बेहद आसानी से दूर हो जाएगी।
बेहतर परिणाम के लिए रबिंग अल्कोहल छिड़कने के बाद जूतों को कुछ देर के लिए धूप में सुखाएं।