Page Loader
इस तरह से रखें अपने लेदर बैग का ध्यान, लंबे समय तक नहीं होगा खराब

इस तरह से रखें अपने लेदर बैग का ध्यान, लंबे समय तक नहीं होगा खराब

लेखन अंजली
Dec 18, 2020
11:38 am

क्या है खबर?

लेदर बैग्स हर किसी की पहली पसंद होते हैं। बेशक ये थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन इनकी गुणवत्ता की भी गारंटी होती है। हालांकि ये देखने में जितने अच्छे लगते हैं, इनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल भरा होता है। इससे हमारा मतलब यह है कि अगर आप इनका ख्याल सही तरीके से नहीं रखते हैं तो इनके रंग और शेप को नुकसान पहुंच सकता है। चलिए फिर जानते हैं कि लेदर बैग का ख्याल कैसे रखना चाहिए।

#1

वॉटरप्रूफ नहीं होते ज्यादातर लेदर बैग

शायद आप इस बात से वाकिफ न हों, लेकिन ज्यादातर लेदर बैग वॉटरप्रूफ नहीं होते हैं, इसलिए यह पानी के संपर्क में आने से खराब हो सकते हैं। अगर किसी कारणवश आपका लेदर बैग गीला हो जाता है तो आप बीजवैक्स (मोम) का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि बीजवैक्स के इस्तेमाल से बैग की चमक कम हो सकती है, इसलिए जितना संभव हो सके अपने बैग को पानी से दूर रखने की कोशिश करें।

#2

धूप है जरूरी

अगर आप अपने लेदर बैग का नियमित इस्तेमाल नहीं करते हैं और इसे अलमारी में बंद करके रख देते हैं तो इससे भी बैग खराब हो सकता है। इससे बचने के लिए इसे समय-समय पर धूप में रखें। इसके अलावा सर्दियों में लेदर बैग में नमी बनी रहती है और इस कारण भी इसे धूप में रखना जरूरी हो जाता है। नमी के कारण लेदर बैग के खराब होने की संभावना बढ़ सकती है।

#3

ऐसे हटाएं बैग से दाग और निशान

अगर आपके लेदर बैग में इंक का निशान या किसी खाद्य पदार्थ के गिरने का दाग लग गया है तो ऐसे दाग और निशान को आप आसानी से हटा सकते हैं। उदाहरण के लिए इंक का निशान हटाने के लिए रुई के छोटे टुकड़े पर थोड़ा सा अल्कोहल डालकर इससे बैग को साफ करें। इसके बाद बैग को थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें। खाद्य पदार्थों के दागों को हटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें।

#4

इन बातों पर भी दें ध्यान

जब भी आप अपने हाथों पर कोई क्रीम या लोशन या फिर तेल लगाएं तो हाथों को इसके ठीक बाद अपने लेदर बैग से न लगाएं क्योंकि इससे इस पर निशान लग सकते हैं। अगर दाग लग गए हैं तो इन्हें सूती कपड़े से हटाने की कोशिश करें और पानी का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा खाद्य पदार्थ आदि को बैग के अंदर एक छोटे बैग में रखें, ताकि अगर ये गिरें तो पूरे बैग में न फैलें।