
भूल से भी सेकंड हैंड न खरीदें ये चीजें, हो सकता है नुकसान
क्या है खबर?
बहुत से लोग कई तरह की चीजों को सेकंड हैंड के रूप में खरीदना बेहतर समझते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें कभी भी किसी भी जगह से सेकंड हैंड के रूप में नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि सस्ते का सौदा आपको महंगा पड़ जाए।
चलिए फिर आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कभी भी सेकंड हैंड के रूप में नहीं खरीदना चाहिए।
#1
मेकअप का सामान
बहुत सी महिलाओं को मेकअप का सामान काफी पसंद होता है।
शायद यहीं वजह है कि जब भी महिलाओं को सेकंड हैंड के रूप मेकअप का सामान कम दाम में मिलता है तो वे उन्हें बिना कुछ सोचे-समझे खरीद लेती हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है।
हो सकता है कि फेस क्रीम, लिपस्टिक, बॉडी लोशन और सनस्क्रीन आदि इस्तेमाल किए गए मेकअप के सामानों से आपको कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ जाए।
#2
मोबाइल
आमतौर पर बहुत से लोग मोबाइल को सेकंड हैंड के रूप में खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बार लोग कम कीमत में सेकंड हैंड मोबाइल खरीदकर घर तो ले आते हैं लेकिन बाद में मालूम चलता है कि मोबाइल की बैटरी में कुछ खराबी है।
वहीं, कभी-कभी सेकंड हैंड मोबाइल चोरी का भी होता है, जिसके कारण आप मुसीबत में फस सकते हैं।
#3
बर्तन
आजकल सेकंड हैंड के रूप में कई दुकानों में एक से बढ़कर एक बर्तन आसानी से मिल जाते हैं।
ये आसानी से इसलिए मिल जाते हैं क्योंकि ये किसी काम के नहीं होते हैं। बहुत से बर्तनों को सिर्फ ऊपर से पॉलिश कर दिया जाता है और एक-दो बार के इस्तेमाल के बाद मालूम चलता है कि बर्तन खराब है।
इसलिए स्टील, तांबा जैसे कीमती धातु से तैयार बर्तन को कभी भी सेकंड हैंड के रूप में नहीं खरीदना चाहिए।
#4
गद्दा
भूल से भी गद्दे को सेकंड हैंड के रूप में नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि जिसने गद्दे को पहले इस्तेमाल किया हो उसके पसीने के कीटाणु या फिर डेड स्किन सेल्स अब उस पर मौजूद हों।
ऐसे में जब आप उसका इस्तेमाल करेंगे तो उससे आपको कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, ज्यादा पुराने दिखने वाले गद्दे को भी सेकंड हैंड खरीदने से बचें।