रसोई में हो गए हैं कीड़े-मकौड़े तो इन टिप्स को अपनाकर उनसे पाएं छुटकारा
रसोई घर की सबसे अहम जगह होती है, लेकिन एक सच यह भी है कि यहां छोटे-छोटे कीड़े-मकौड़े किसी न किसी कारणवश हो ही जाते हैं, जिनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। हालांकि, लोग रसोई से कीड़े-मकौड़ों को दूर करने के लिए पेस्ट कंट्रोल का सहारा लेते हैं, जो कि एक अच्छा विचार है, लेकिन अगर आप रसोई में पेस्ट कंट्रोल करवाए बिना ही कीड़े-मकौड़ों से आजादी चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
दरारों और छेद को भरें
रसोई की दीवारों में दरारें और छेद ऐसे कारणों में से एक हैं जिनके जरिए कीड़े-मकौड़े घर के अंदर घुस सकते हैं। खासकर, छोटे कीड़े आसानी से इन छोटी जगहों से रसोई में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा दीवार में छेद और दरारें कीड़ों को छिपने के लिए जगह भी प्रदान करती हैं। इसलिए कीटों को रसोई में आने से रोकने के लिए अपने घर के तमाम छेदों और दरारों को अच्छे से भर दें।
अपने भोजन को ढक कर रखें
अगर आप चाहते हैं कि कीड़े-मकौड़े रसोई को अपने घर न बनाए तो आपको हमेशा रसोई में अपने खाने को ढक कर रखना चाहिए, क्योंकि खाने की महक की तरफ कीट आसानी से आकर्षित हो जाते हैं। इसलिए जब भी आप खाने की प्लेट या कोई भी खाने भरा बर्तन रसोई में रखे तो उसे किसी अन्य बर्तन से ढक दें। बेहतर होगा कि आप अपने खाने को स्टोर करने के लिए एयरटाइट पाउच या एयरलॉक कंटेनर का इस्तेमाल करें।
रसोई को अव्यवस्थित रखना
बहुत से लोगों को लगता है कि सिर्फ खाना ही कीड़े-मकौड़ों को रसोई की ओर आकर्षित करता है तो आपको बता दें कि खाने के अलावा रसोई की अन्य अव्यवस्थित चीजें भी हैं जो कीड़े-मकौड़ों को रसोई में न्योता देती हैं। फिर चाहें खुले सामग्रियों के डिब्बे हो या रसोई की आधी-अधूरी साफ-सफाई, ऐसी चीजें कीड़े-मकौड़ों को एक प्राकृतिक वातावरण देती हैं। इसलिए बेहतर रहेगा कि आप अपनी रसोई को व्यवस्थित करके रखें।
बचे खाने को ऐसे ही रसोई में न छोड़े
अगर आपकी आदत रसोई में बचे हुए खाने को पेपर बैग्स, एल्युमिनियम फॉयल या कार्डबोर्ड बॉक्स में ऐसे ही छोड़ने की हैं तो यकीन मानिए कि आप कीड़े-मकौड़ों को अपनी रसोई में खुद ही न्यौता दे रहे हैं। अगर आपको लगता है कि आपका थोड़ा खाना बच गया है तो उसे एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें। इसी तरह अगर कभी मिठाई का डिब्बा खत्म हो जाता है तो उसे इधर-उधर रखने की जगह कूड़ेदान में फेंक दें।