लकड़ी के फर्नीचर को कहीं चट न कर जाएं दीमक, इन टिप्स से पाएं छुटकारा
छोटे-छोटे दीमक लकड़ी के फर्नीचर के लिए कितने नुकसानदेह होते हैं, इस बात का पता तब चलता है जब मजबूत से मजबूत फर्नीचर कमजोर होने लगता है। कई बार तो ये दिखाई दे जाते हैं, लेकिन कई बार ये अंदर ही अंदर फर्नीचर को खाकर खोखला कर देते हैं और हमें इसके बारे में पता तक नहीं चलता। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो दीमक से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकती हैं।
लकड़ी के फर्नीचर के आस-पास न जमने दें पानी
आपके घर में जिस भी जगह पर लकड़ी का फर्नीचर रखा हुआ है, उस जगह के आस-पास पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि अगर लकड़ी के फर्नीचर के पास पानी जमा होगा तो नमी उत्पन्न होगी जिससे दीमक लकड़ी पर आक्रमण कर सकते हैं। इसी के साथ घर की नाली की साफ-सफाई भी कराते रहें क्योंकि ऐसा करने से नमी नहीं होगी। दरअसल, दीमक नमी वाली जगहों पर ही पनपते हैं।
कड़वी चीजों का फर्नीचर पर करें छिड़काव
कड़वी चीजें और उनकी गंध दीमक को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है, इसलिए कड़वी चीजों के रस का उन जगहों पर छिड़काव करें जहां दीमक लगी हुई है। नीम और करेला आदि के रस का लकड़ी के फर्नीचर पर छिड़काव करके दीमक से झट से निजात मिल सकता है। आप चाहें तो कड़वी चीजों के रस का इस्तेमाल नए लकड़ी के फर्नीचर को सुरक्षित रखने के लिए भी कर सकते हैं।
घर में न होने दें सीलन और करवाते रहें पेस्ट कंट्रोल
दीमक के कीड़ों के पनपने की आशंका सीलन और अंधेरी जगहों पर अधिक होती हैं इसलिए घर में सीलन की समस्या हो तो उसे दूर करने के तरीके खोजें। आप चाहें तो सीलन को दूर करने के लिए घर के खिड़की-दरवाजे खुले रख सकते हैं। इससे कमरे में रोशनी और हवा भी आएगी। इसी के साथ समय-समय पर घर में पेस्ट कंट्रोल करवाएं। इससे घर की चीजों को दीमक के साथ अन्य कीड़ों से बचाने में भी मदद मिलेगी।
नमक और मिट्टी का तेल भी दीमक से छुटकारा दिलाने में है मददगार
दीमक को खत्म करने के लिए नमक का इस्तेमाल करना भी एक बेहतरीन विकल्प है। जहां पर दीमक लगी हुई है वहां पर नमक डाल दें। ऐसा करने से दीमक गलकर धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। इसके अलावा लकड़ी को दीमक से बचाने के लिए मिट्टी का तेल भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मिट्टी के तेल की महक बहुत तेज होती है जिसके छिड़काव से दीमक से बचाव करने में मदद मिलती है।