मधुमेह का संकेत देते हैं त्वचा से जुड़े ये लक्षण, भूल कर भी न करें नजरअंदाज
मधुमेह एक गंभीर बीमारी है जो खून में शुगर की अधिक मात्रा के कारण होती है। इस बीमारी की शुरूआत में सिर्फ शारीरिक संकेत ही नहीं मिलते बल्कि इसका प्रभाव त्वचा पर भी दिखाई देता है जिसे कई लोग सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। आइए आज आपको बताते है कि अगर किसी को मधुमेह की बीमारी हो रही है या होने वाली है तो त्वचा किस तरह के संकेत देती है।
पीले, लाल या भूरे चकत्ते पड़ना
अगर आपकी त्वचा पर पीले, लाल या फिर भूरे रंग के चकत्ते पड़ने लगे हैं तो समझ जाइए कि आप धीरे-धीरे मधुमेह की चपेट में आ रहे हैं। यह त्वचा पर उभरने वाला मधुमेह का सबसे सामान्य लक्षण है। शुरूआत में ये चकत्ते दिखने में बिल्कुल मुंहासों की तरह दिखते हैं और फिर ये धीरे-धीरे फूलते हुए सख्त हो जाते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें।
रूखी और खुजलीदार त्वचा
मधुमेह होने पर त्वचा रूखी और खुजलीदार भी होने लगती है। दरअसल, मधुमेह से ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ जाता है जिसके चलते त्वचा रूखी हो जाती है और रूखेपन के कारण त्वचा पर खुजली होने लगती है। अगर आपकी त्वचा धीरे-धीरे काफी रूखी होती जा रही है और कोई लोशन इसका मुकाबला करने में सक्षम नहीं है तो इसके बारे में आपको अपने डॉक्टर से बात करना चाहिए।
त्वचा का कठोर या कड़ा होना
अगर आपके हाथ-पैरों की उंगलियों की त्वचा कठोर हो रही है तो इसका मतलब है कि आप मधुमेह की चपेट में आ गए हैं। इस मेडिकल स्थिति को डिजिटल स्क्लेरोसिस कहते हैं। इसमें हाथ के पीछे की त्वचा भी मोटी और मोम जैसी होने लगती है। कई मामलों में यह कठोर त्वचा हाथों, कंधों, पीठ और गर्दन पर भी नजर आने लगती है और शारीरिक गतिविधियों में रूकावट उत्पन्न करने का कारण बन सकती है।
स्किन इंफेक्शन
जिन्हें मधुमेह की समस्या होती है, उन्हें किसी भी तरह का स्किन इंफेक्शन होने की संभावना अधिक रहती है। अगर आपको लगातार किसी न किसी स्किन इंफेक्शन का सामना करना पड़ रहा है तो यह खतरे की घंटी हो सकती है। इस स्थिति में आपकी त्वचा में सूजन, छाले या रैशेस हो सकते हैं या फिर सफेद डिस्चार्ज की समस्या भी हो सकती है। इस लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।