Page Loader
तेजी से बालों का झड़ना हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत, न करें नजरअंदाज
गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है बालों का झड़ना

तेजी से बालों का झड़ना हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत, न करें नजरअंदाज

लेखन अंजली
Jun 16, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

आमतौर पर लोग बालों के झड़ने की समस्या को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इस समस्या को नजरअंदाज करने की भूल न करें और तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें। आइए आज हम आपको बताते हैं कि बालों का झड़ना किन-किन गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है।

#1

थायराइड

अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो इसके पीछे का एक कारण थायराइड की बीमारी हो सकती है। दरअसल, थायराइड के असंतुलित होने के कारण बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं। अगर तेजी से बाल झड़ने की समस्या के साथ-साथ आपका वजन तेजी से कम या बढ़ रहा हो तो आपको थायराइड टेस्ट जरूर करा लेना चाहिए। वहीं अगर टेस्ट में थायराइड निकले तो इसका सही ट्रीटमेंट अपनाएं क्योंकि इससे बालों को झड़ने से रोका जा सकता है।

#2

कैंसर

कैंसर एक बहुत गंभीर बीमारी है। भले शरीर के किसी भी हिस्से में कैंसर के सेल्स बढ़ रहे हो, लेकिन इससे बालों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है। अगर आपके बाल लगातार तेजी से झड़ रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि यह शरीर में कैंसर होने का संकेत हो सकता है। इससे आप समय रहते इस बीमारी का इलाज करवाकर इसके खतरे को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।

#3

ल्यूपस डिसऑर्डर

ल्यूपस एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। इस बीमारी में इम्युन सिस्टम स्वस्थ टिश्यू पर हमला करना शुरू कर देती है और इससे शरीर में सूजन बनी रहती है। इस सूजन की वजह से सिर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से नहीं होता है जिसके परिणामस्वरूप बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों के न सिर्फ सिर के बाल झड़ते हैं, बल्कि आइब्रो और पलकों के बाल भी झड़ने लगते हैं।

#4

फंगल इंफेक्शन

फंगल इंफेक्शन भी बालों के तेजी से झड़ने का कारण हो सकता है। फंगल इंफेक्शन एक संक्रामक रोग है, इसलिए इसके होने पर तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें और इसके बचाव के लिए ट्रीटमेंट के साथ-साथ हाइजीन का भी खास ध्यान रखें। इस रोग के अलावा तनाव भी बालों के तेजी से झड़ने का कारण हो सकता है। इस मानसिक विकार के कारण बाल जल्दी सफेद भी हो सकते हैं।