कोरोना काल में महिलाओं की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं ये फैशन ट्रेंड्स
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कई उद्योगों को प्रभावित किया है। इनमें से एक फैशन उद्योग भी है। यहां एक तरफ इस महामारी के कारण मेट गाला समेत कई महत्वपूर्ण वार्षिक फैशन कार्यक्रमों पर रोक लगानी पड़ी है, वहीं दूसरी तरफ कई नए फैशन ट्रेंड्स दुनिया में मशहूर हुए हैं। इस महामारी के चलते महिलाओं से संबंधित फैशन में भी कई बड़े बदलाव हुए हैं। चलिए एक नजर इन्हीं बदलावों पर डालते हैं।
खुले और बड़े कपड़े बना रहे हैं फैशनेबल
महामारी के कारण बहुत से लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिता रहे हैं और ऐसे में ठीक से कपड़े पहनना छोड़कर आरामदायक खुले कपड़ों को अपने फैशन का हिस्सा बना लिया है। महिलाओं ने विशेषकर खुली-बड़ी टॉप समेत खुली पैंट या पजामा आदि को नियमित तौर पर पहनना शुरू कर दिया है। इसके अलावा खुली शॉर्टस, मैक्सी ड्रेस और लॉन्ग स्कर्ट के साथ-साथ शॉर्ट टॉप आदि आउटफिट भी महिलाओं की नियमित दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं।
फैशन का हिस्सा बना फेस मास्क
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर फेस मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। ज्यादातर महिलाओं ने इसे भी एक अलग अंदाज में अपनाया है औऱ फेस मास्क को फैशन का हिस्सा बना लिया है। इसी कारण आजकल मार्केट में विभिन्न रंग, पैटर्न और डिजाइन्स में फैस मास्क उपलब्ध हैं जिनकी मदद से महिलाएं खुद को सुरक्षित भी रख रही हैं और फैशन का पालन भी कर रही हैं।
फ्लैट फुटवियर्स बन रहे हैं फैशन का हिस्सा
महामारी के कारण महिलाओं का ज्यादा बाहर जाना नहीं हो रहा है, इसलिए वे हील्स की बजाय स्लाइडर्स, क्रोक और फ्लिप-फ्लॉप आदि फ्लैट फुटवियर्स को प्राथमिकता दे रही हैं। वैसे देखा जाए तो यह एक तरह से सही भी है क्योंकि इस तरह के फुटवियर्स को पहनने से पैरों को काफी आराम मिलता है। अच्छी बात तो यह है कि आजकल मार्केट में फ्लैट फुटवियर्स की कई शानदार किस्में उपलब्ध हैं।
आंखों को दें महत्व
COVID-19 के कारण महिलाओं ने मेकअप करना लगभग बंद कर दिया है। अब महिलाएं केवल वीडियो कॉल पर आने या कुछ समय के लिए घर से बाहर जाने के लिए ही मेकअप करती हैं। वहीं मास्क लगाने के कारण लिपस्टिक लगाने का भी कोई मतलब नहीं बनता है। लेकिन आंखों पर महिलाएं बेहद खूबसूरती से मेकअप का इस्तेमाल कर रही हैं। यहीं कारण है कि आजकल आई मेकअप की मांग बढ़ रही है।