घर पर ही साफ किया जा सकता है विंडो एयर कंडीशनर, जानिए तरीका
क्या है खबर?
जब भी बात एयर कंडीशनर (AC) की सफाई की आती है तो ज्यादातर लोग इसकी सफाई के लिए बाहर से मैकेनिक बुलाते हैं और इसके लिए उन्हें पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
हालांकि अगर आपके घर में विंडो एयर कंडीशनर है तो आप इस काम को खुद करके अपने पैसों को बचा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
आइए आज जानते हैं कि विंडो एयर कंडीशनर की सफाई करने का सही तरीका क्या है।
#1
सबसे पहले साफ करें फिल्टर
सफाई शुरू करने से पहले अपने AC का पावर ऑफ कर दें। इसके बाद AC का कवर खोलें और अगर इसका फिल्टर पुराना हो गया हो तो इसे बदल दें।
हालांकि अगर यह सही है तो इस पर जमी मिट्टी को किसी टूथब्रश की मदद से झाड़ दें और फिर इसके ऊपर डिटर्जेंट के घोल से स्प्रे करें।
इसके बाद एक कटोरे में थोड़ा सा गर्म पानी लें और इसमें एक कपड़ा या ब्रश भिगोकर उससे फिल्टर को साफ करें।
#2
AC ग्रिल्स को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें वैक्यूम क्लीनर
विंडो एयर कंडीशनर के फिल्टर को साफ करने के बाद इसकी ग्रिल्स को साफ करें। इसके लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है। इससे AC की ग्रिल्स के अंदर मौजूद सारी धूल और मिट्टी आसानी से बाहर निकल जाएगी।
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप इसकी जगह माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि कपड़ा गीला न हो क्योंकि पानी लगने से ग्रिल्स खराब हो सकती हैं।
#3
एयर कंडीशनर के अंदर मौजूद तारों का रखें ध्यान
विंडो एयर कंडीशनर के अंदर की सफाई करते समय इसकी तारों पर खास ध्यान दें।
इन पर भूल से भी पानी या अन्य कोई तरल पदार्थ नहीं लगना चाहिए क्योंकि इससे आग लगने या AC के खराब होने का डर रहता है।
आप सिर्फ AC के ऊपरी ढांचे पर ही पानी या किसी अन्य तरल पदार्थ का इस्तेमाल करें। इसके अलावा AC के बोल्ट्स को खोलकर सफाई करने की जरूरत नहीं है।
#4
सुखाने के बाद ही चालू करें एयर कंडीशनर
जब आप पूरे विंडो AC की अच्छे से सफाई कर लें तो इसके बाद इसे कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें।
इससे यह अच्छी तरह से सूख जाएगा और जब इसे चालू किया जाएगा तो आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सूखने के बाद AC के फिल्टर को पहले की तरह सेट कर दें और इसके ढक्कन को ठीक से बंद करके इसे चालू करें।