Page Loader
इस हफ्ते कई दिन बैंक रहेंगे बंद, जानिए कब-कब है छुट्टी
इस हफ्ते कई दिन बैंक रहेंगे बंद

इस हफ्ते कई दिन बैंक रहेंगे बंद, जानिए कब-कब है छुट्टी

Jul 21, 2025
10:59 am

क्या है खबर?

देश में इस हफ्ते बैंकों की कई छुट्टियां तय की गई हैं। सिक्किम के गंगटोक में बौद्ध पर्व द्रुकपा त्से-जी की छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इसके चलते लंबा सप्ताहांत हो सकता है और लेनदेन में देरी हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग बैंक संबंधी जरूरी काम पहले ही निपटा लें। किसी असुविधा से बचने के लिए अपने नजदीकी बैंक से उनके आधिकारिक अवकाश की जानकारी जरूर प्राप्त करें।

तारीख

छुट्टियों की तारीखें और स्थान

21 से 28 जुलाई के बीच 3 प्रमुख छुट्टियां होंगी। 26 जुलाई को चौथा शनिवार है, इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 27 जुलाई को रविवार होने से फिर अवकाश रहेगा और सेवाएं ठप रहेंगी। 28 जुलाई को गंगटोक में द्रुकपा त्से-जी पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे। यह त्योहार बौद्ध परंपरा से जुड़ा है और भगवान बुद्ध के पहले उपदेश की स्मृति में मनाया जाता है।

सुझाव

ऑनलाइन सेवाएं और सुझाव 

बैंक अवकाश के दौरान भी ग्राहक मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। ATM, UPI और ऐप सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहती हैं, जिससे लेन-देन में कोई बाधा नहीं आती। हालांकि, चेक और वचन पत्र जैसे दस्तावेज छुट्टी के दिनों में मान्य नहीं होते। RBI द्वारा छुट्टियों की सूची अधिसूचना के जरिए जारी की जाती है, इसलिए क्षेत्रीय बदलावों के लिए स्थानीय बैंक शाखा से जानकारी अवश्य लें।