Page Loader
इजरायली बलों पर गाजा के सहायता केंद्रों पर गोलीबारी करने का आरोप, 93 की मौत
इजरायली बलों पर गाजा में सहायता केंद्रों पर गोलीबारी करने का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@mhdksafa)

इजरायली बलों पर गाजा के सहायता केंद्रों पर गोलीबारी करने का आरोप, 93 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 21, 2025
11:00 am

क्या है खबर?

इजरायली बलों पर रविवार को गाजा के सहायता केंद्रों पर भीड़ पर गोलीबारी करने का आरोप लगा है, जिसमें 93 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया कि सहायता केंद्रों के पास उमड़ी भीड़ पर हुई गोलीबारी में सबसे अधिक मौतें उत्तरी गाजा में हुईं, जहां 80 लोग मारे गए हैं। एजेंसी ने बताया कि 9 अन्य लोग राफा के पास मारे गए, जबकि खान यूनिस में चार और लोग मारे गए हैं।

गोलीबारी

क्यों की गई गोलीबारी?

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने बताया कि उसके 25 ट्रकों वाले काफिले ने जैसे ही गाजा शहर के निकट प्रवेश किया, उस पर अचानक भूखे नागरिकों ने हमला कर दिया था और उपद्रव शुरू हो गया। इस दौरान इजरायली बलों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इजरायली सेना ने घटना पर कहा है कि उसके सैनिकों ने तात्कालिक खतरों के जवाब में केवल 'चेतावनी गोलियां' चलाईं थीं। हालांकि, फिलिस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को नरसंहार बताया है।

हमला

चर्च पर भी हुआ था हमला

सीमित पहुंच के कारण अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP ने कहा कि वह हताहतों की संख्या या घटना का पूरा विवरण स्वतंत्र रूप से पुष्ट नहीं कर सकता है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि मई के अंत से अब तक काफिले के मार्ग पर करीब 800 सहायता मांगने वाले लोग मारे जा चुके हैं। रविवार को गाजा के होली फैमिली चर्च पर हुए एक इजराइली हमले में 3 लोग मारे गए थे। पोप लियो ने घटना का निंदा की है।