Page Loader
'सैयारा' की तारीफ करने पर करण जौहर हुए ट्रोल, फिल्म निर्माता ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब 
'सैयारा' की तारीफ करने पर करण जौहर हुए ट्रोल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

'सैयारा' की तारीफ करने पर करण जौहर हुए ट्रोल, फिल्म निर्माता ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब 

Jul 21, 2025
10:58 am

क्या है खबर?

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली। अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस फिल्म की सराहना की और अब इस सूची में करण जौहर का नाम शामिल हो गया है। हालांकि, फिल्म की तारीफ करने पर करण को ट्रोल किया गया, जिस पर उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

तारीफ

करण ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

करण ने लिखा, 'मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब मैंने कोई फिल्म देखने के बाद ऐसा महसूस किया था...आंसू बह रहे थे और साथ ही ढेर सारी खुशी भी थी... इस बात की खुशी कि एक प्रेम कहानी ने बड़े पर्दे पर धूम मचा दी और पूरे देश को प्यार में डुबो दिया... मुझे गर्व है कि यशराज फिल्म्स ने प्यार को वापस ला दिया है, फिल्मों की ओर वापसी...अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी।'

पोस्ट

करण ने अहान-अनीत की तारीफ में पढ़े कसीदे

करण ने अहान-अनीत की तारीफ करते हुए लिखा, 'अहान पांडे क्या डेब्यू है। आपने मेरा दिल तोड़ा। आपकी आंखें बहुत कुछ कह गईं और मैं आपके आगे के सफर को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता... आप शानदार हैं। फिल्मों में आपका स्वागत है। अनीत पड्डा आप खूबसूरत लड़की हैं... आप कितनी प्यारी और अद्भुत हैं। आपकी खामोशी बहुत कुछ कह गई और आपकी कमजोरी और ताकत ने मुझे रुला दिया... अहान और आप दोनों जादुई से परे थे।'

ट्रोल

घर बैठे-बैठ नकारात्मकता मत पाल- करण

करण के इस पोस्ट पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। एक ने लिखा, 'आ गया नेपो किड का दाईजान। इस पर करण ने जवाब देते हुए लिखा, 'चुप कर। घर बैठे-बैठ नकारात्मकता मत पाल। दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर।' 'सैयारा' की बात करें तो यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। मोहित सूरी फिल्म के निर्देशक हैं।