Page Loader
वॉशिंग मशीन को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी रिपेयरिंग की आवश्यकता

वॉशिंग मशीन को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी रिपेयरिंग की आवश्यकता

लेखन अंजली
Oct 20, 2020
12:25 pm

क्या है खबर?

वॉशिंग मशीन आने के बाद कपड़े धोना काफी आसान हो गया है, लेकिन अगर आप गलत तरी‍के से इसका इस्‍तेमाल करते या फिर इसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते तो इसकी कार्यक्षमता पर काफी नकारात्मक असर पड़ता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपके लिए घर पर वॉशिंग मशीन की सफाई करना बेहद आसान हो सकता है। चलिए फिर इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

#1

वॉशिंग मशीन के गास्केट की सील को ऐसे करें साफ

गास्केट उन रबर या सिलिकॉन के जोड़ों को कहा जाता है जिनसे वॉशिंग मशीन के अलग-अलग हिस्से जुड़े होते हैं। इन सील्स में अक्सर गंदगी जम जाती है और इन्हें साफ करने के लिए सफेद सिरके या हाइड्रोजेन पेरोक्साइड और पानी के मिश्रण को रोएंदार तौलिए पर डालें और इस तौलिए से गास्केट और सभी जोड़ों की गंदगी को साफ करें। इससे ग्रीस, काई, पानी का खारापन और गंदगी आदि सब निकल जाएगा।

#2

मशीन के वॉशर को साफ करने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले मशीन को हेवी लोड में लंबी वॉश साइकिल पर सेट करें और फिर इसमें पानी भरकर सफेद सिरका और बेकिंग सोडा मिला दें। इसके बाद मशीन को चालू कर दें। यह मशीन को अंदर से साफ कर देगा। अगर आपकी वॉशिंग मशीन फ्रंट लोड वाली है तो उसमें आधा लीटर सिरका और आधा कप बेकिंग सोडा डालें। वहीं अगर आपकी वॉशिंग मशीन टॉप लोड वाली है तो सिर्फ एक लीटर सफेद सिरका डालें।

#3

वॉशिंग मशीन का दरवाजा साफ करने का तरीका

वॉशिंग मशीन के दरवाजे की सफाई करना भी जरूरी है क्योंकि इसमें भी सील लगी होती हैं। इन सील में भी गंदगी जम जाती है और इस कारण थोड़े दिनों बाद वॉशिंग मशीन का दरवाजा ठीक से बंद नहीं होता। इसे साफ करने के लिए एक कटोरी में बराबर मात्रा में हाइड्रोजेन पेरोक्साइड और पानी को मिलाएं और फिर इस मिश्रण में एक कपड़ा डुबोकर उससे दरवाजे और उसकी सील को साफ करें।

#4

ऐसे करें वॉशिंग मशीन की बाहरी सफाई

वॉशिंग मशीन के बाहरी हिस्सों को भी साफ करना बहुत जरूरी है क्योंकि इन पर भी गंदगी और पानी का खारापन जम जाता है। इसके लिए एक कपड़े को सिरके में भिगो लें और फिर इस कपड़े से मशीन के बाहरी हिस्से और ड्रायर को साफ करें। इसके बाद इन्हें साफ कपड़े से भी पोछें। अगर कोई ऐसी जगह है जो सिर्फ कपड़े से साफ नहीं हो रही है तो आप टूथब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।