लड़कियां शादी से पहले ब्यूटी से जुड़ी इन गलतियों से बचें
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर लड़की यह चाहती है कि वह अपनी शादी वाले दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखें, इसलिए वह शादी की तैयारियों में कपड़े और मेकअप से लेकर एसेसरीज तक सब कुछ सबसे अच्छा चुनने की कोशिश करती हैं। हालांकि, कई लड़कियां ब्यूटी से जुड़ी ऐसी कुछ गलतियां अंजाने में कर बैठती हैं, जो उनके लुक को प्रभावित कर सकती हैं। चलिए फिर आज उन्हीं गलतियों के बारे में जानें।
नए स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल
अगर आपको एक अच्छा स्किन केयर प्रोडक्ट मिल गया है, तो अपनी शादी के एक सप्ताह पहले इसे अपनी त्वचा पर लगाने से पहले दो बार सोचें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कितना अच्छा है क्योंकि हो सकता है कि इसके इस्तेमाल से आपको त्वचा पर रैशेज और खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़े। इसलिए किसी भी नए स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल सोच समझकर ही करें।
आखिरी घंटों में फेशियल और वैक्सिंग
अगर आप भी उन लड़कियों में से एक हैं जो आखिरी के कुछ घंटों में वैक्सिंग और फेशियल करवाने बैठती हैं तो अपनी शादी के लिए इस आदत को जल्द ही बदल दें। बेहतर रहेगा अगर आप शादी से कुछ दिन पहले ही वैक्सिंग और फेशियल करवा लें क्योंकि इनकी वजह से त्वचा पर कोई रैशेज या जलन आदि हो सकती हैं। इनसे बचने के लिए आपको ये काम शादी से कुछ दिन पहले ही करवा लेने चाहिए।
मेकअप ट्रायल न लेना
किसी भी कीमत पर आपको मेकअप ट्रायल भूल से भी नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि इसकी मदद से आप यह पता लगा सकती हैं कि किस तरह के मेकअप में आप शादी वाले दिन सुंदर नजर आ सकती हैं। शादी वाले दिन मेकअप को लेकर एक्सपेरिमेंट करने की बजाए वो मेकअप करें जो आप पहले भी कर चुकी हों। दरअसल, मेकअप ट्रायल सेशन में आपके पास गलतियों को सुधारने का मौका मिल जाता है।
खान-पान में लापरवाही बरतना
अगर आप चाहकी हैं कि शादी पर आपकी त्वचा नैचुरली ग्लो करें तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना होगा। उदाहरण के लिए आमतौर पर एक दिन में 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए क्योंकि यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा। वहीं, नियमित तौर पर हेल्दी खाद्य पदार्थों का सेवन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा नियमित तौर पर कुछ एक्सरसाइज का अभ्यास भी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है।