मिट्टी की मूर्तियों को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर आपने अपने घर को मिट्टी की मूर्तियों से सजा रखा है तो आपको समय-समय पर इनकी सफाई पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि अक्सर सफाई के दौरान मूर्तियों के टूटने का डर रहता है और इस कारण कई लोग इनकी सफाई से बचते हैं। चलिए आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप मिट्टी की मूर्तियों की सुरक्षित तरीके से सफाई कर सकते हैं।
सॉफ्ट ब्रश का करें इस्तेमाल
अगर आपको लग रहा है कि आपके घर में मौजूद मिट्टी की मूर्तियां धूल-मिट्टी के कारण गंदी हो रखी हैं तो ऐसे में आप एक सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करके उन्हें साफ कर सकते हैं। दरअसल, कठोर ब्रश से मूर्तियों को साफ करने से मूर्तियों पर खरोंच के निशान पड़ सकते हैं, वहीं सॉफ्ट ब्रश की मदद से आप मिट्टी की मूर्तियों के बारीक से बारीक हिस्से को आसानी से साफ कर सकते हैं।
गीला कपड़ा भी आ सकता है काम
आमतौर पर कई घरों में भगवान की मिट्टी की मूर्तियां होती हैं और पूजा करते समय लोग इन मूर्तियों पर लाल टीका या फिर चंदन लगा देते हैं। ऐसे में जब मूर्तियों से इन चीजों को निकालना हो तो आप गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक मुलायम कपड़े को पानी में गीला कर लें और इसे निचोड़कर हल्के हाथों से मूर्तियों से लाल टीका और चंदन साफ करें।
टिश्यू पेपर का भी किया जा सकता है उपयोग
आप चाहें तो टिश्यू पेपर की मदद से भी मिट्टी की मूर्तियों को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए टिश्यू पेपर को सबसे पहले पानी से हल्का गीला कर लें और इसे मूर्ति के ऊपर रखकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद एक सॉप्ट ब्रश की मदद से टिश्यू पेपर को मूर्ति से हटा दें। ऐसा करने पर टिश्यू पेपर मूर्ति पर मौजूद सारी गंदगी को अपने अंदर सोख लेगा।
ब्लीच, डिटर्जेंट पाउडर और बेकिंग सोडा आदि का न करें इस्तेमाल
भूल से भी मिट्टी की मूर्तियों को साफ करने के लिए किसी भी तरह की ब्लीच या फिर डिटर्जेट का इस्तेमाल न करें क्योंकि इनके इस्तेमाल से मूर्ति के रंग उड़ जाते हैं। इन चीजों के इस्तेमाल से कई बार मूर्ति पिघलने भी लगती है, इसलिए इनका इस्तेमाल न करें। ब्लीच और डिटर्जेंट के साथ-साथ बेकिंग सोडा और सफेद सिरका का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये दोनों ही एसिड की तरह काम करके मूर्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।