छोटे बच्चों के कपड़े और अन्य चीजों को स्टोर करने के लिए अपनाएं ये तरीके
छोटे बच्चों के कई सारे कपड़े और चीजें होती हैं, जिन्हें सही तरीके से रखना बहुत जरूरी है ताकि वह समय पर आसानी से मिल जाएं। खासकर, बच्चों के कपड़ों को कहीं भी रखने के बजाय एक खास और स्वच्छ जगह पर रखें ताकि उन्हें कोई भी कपड़ा पहनते समय परेशानी न हो। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप छोटे बच्चों के कपड़ों और अन्य चीजों को आसानी से स्टोर कर सकते हैं।
प्लास्टिक कंटेनर का करें इस्तेमाल
जाहिर सी बात है कि छोटे बच्चों के कपड़े काफी छोटे होते हैं, जिन्हें मोड़कर नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में आप चाहें तो प्लास्टिक के कंटेनर में उनके कपड़ों को रख सकते हैं। इसमें आप छोटे बच्चों के कपड़ों को सीधा-सीधा रख सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए छोटे-छोटे कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि ये अलमारी में भी रखे जा सकें। इससे कपड़े लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे।
अलमारी में बनाएं ब्लॉक
आप चाहें तो छोटे बच्चों के कपड़ों को रखने के लिए अलमारी के किसी डोर में छोटे-छोटे ब्लॉक भी बना सकते हैं। इससे आप यह तय कर पाएंगे कि कौन से कपड़ो को कहां और कैसे रखना है। इससे आपका कमरा भी फैला हुआ नजर नहीं आएगा। वहीं, अलमारी के इन ब्लॉक में आप बच्चों के कपड़ों के साथ उनकी मैचिंग की चीजों को भी सेट करके रख सकते हैं।
गंदे कपड़ों को ऐसे करें स्टोर
अगर आप छोटे बच्चों के गंदे कपड़े घर के किसी कोने में जमीन पर रख देते हैं तो अब से ऐसा न करें। बता दें कि जमीन पर बच्चों के कपड़े पड़े रहने से उनमें न सिर्फ कीटाणु फैलने का डर रहता है बल्कि कपड़े जल्दी साफ भी नहीं होते हैं। गंदे हो जाने के बाद बच्चों के कपड़ों को एक मैश बैग में डालें और उन्हें धोते समय माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
बच्चों की छोटी-छोटी चीजों को स्टोरी करने के लिए टोकरी का करें इस्तेमाल
छोटे बच्चों के कपड़ों के अलावा ऐसी कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिसकी जरूरत बच्चों को हर वक्त पड़ती रहती है या फिर उन चीजों का इस्तेमाल रोजाना एक बार जरूर किया जाता है। उदाहरण के लिए डायपर, बेबी ऑयल, बेबी शैंपू, पाउडर और रूमाल आदि इन चीजों को स्टोर करने के लिए आप लकड़ी की टोकरियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इन टोकरियों से सामान निकालें और इस्तेमाल कर लें।