इस्तेमाल किए हुए प्लास्टिक बैग्स को फेंके नहीं, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल
आजकल पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का कचरा कम करने और इसकी रीसाइक्लिंग पर जोर दिया जा रहा है। फिर भी घर में फल और सब्जियां आदि लाने के बाद प्लास्टिक बैग्स इकट्ठे हो जाते हैं। ऐसे में कई लोग एक बार इस्तेमाल के बाद प्लास्टिक बैग्स फेंक देते हैं ,लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक बैग्स को दोबारा इस्तेमाल कर अपने बहुत से काम आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
रसोई के सामनों को व्यवस्थित करने के लिए करें प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल
रसोई में ऐसी ढेर सारी चीजों मौजूद होती हैं जिनको प्लास्टिक बैग में स्टोर किया जा सकता है। प्लास्टिक बैग में आप दालें, चावल, कुकीज और ब्रेड स्टोर करके रख सकती हैं। अगर जिप वाला प्लास्टिक बैग हो तो यह काम और भी ज्यादा आसान हो जाता है। इसके अलावा फ्रिज में सब्जियां रखते हुए उन्हें प्लास्टिक बैग में अलग-अलग करके रखा जा सकता है। इससे फ्रिज को व्यवस्थित बनाने में मदद मिलती है।
बाहर जाने के लिए अपने ब्रीफकेस को प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल करके करें सेट
कोरोना काल में घर से बाहर निकलना मतलब संक्रमण को न्यौता देने जैसा है इसलिए इसके केस कुछ हद तक कम हो जाने के बाद ही कहीं घूमने का सोचें। लेकिन जब कहीं जाएं तो प्लास्टिक के बैग में सामान रखकर ब्रीफकेस में सेट करना अच्छा रहता है। शैंपू, क्रीम और मॉश्चराइजर जैसी चीजों को एक प्लास्टिक बैग में इकट्ठा रखा जा सकता है। इसी तरह अन्य प्लास्टिक बैग्स में मेकअप और एक्सेसरीज रखी जा सकती हैं।
प्लास्टिक बैग्स से बनाएं स्किपिंग रोप
फिटनेस बरकरार रखने के लिए ज्यादातर लोग रस्सी कूदना पसंद करते हैं। अगर आपको भी रस्सी कूदना पसंद है तो इसके लिए आप प्लास्टिक से स्किपिंग रोप तैयार कर सकते हैं। इसके लिए प्लास्टिक बैग्स को चोटी की तरह गूंथकर उसके सिरों को बिजली के टेप से कवर दें। ऐसा करके घर पर आप बिना किसी बाहरी सामान के यह रस्सी आसानी से बना सकते हैं। यकीन मानिए इस रंग-बिरंगी रस्सी से स्किपिंग करने में आपको काफी मजा आएगा।
प्लास्टिक बैग्स से बनाएं घर की सजावट के लिए रग
अगर आपके घर में प्लास्टिक की थैलियां ज्यादा इकट्ठी हो गई हैं तो आप उन्हें घर की सजावट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग रंग वाली प्लास्टिक की थैलियां ले लें और उन्हें लंबाई में एक-दूसरे से जोड़कर और तीन अलग-अलग रस्सियां बना लें। अब उन्हें चोटी की तरह गूंथते जाएं। इससे आपको एक लंबा ब्रेडेड पैटर्न मिलेगा। इसके बाद इसे सेंटर से जोड़ना शुरू करें और धीरे-धीरे लपेटते हुए सिलकर रग तैयार कर लें।