इन नस्लों के कुत्ते परिवार के लिए रहते हैं बेहद वफादार
घर-परिवार को सुरक्षा देने की भावना कुत्तों में खासतौर पर पाई जाती है क्योंकि वे निडर और सजग होते हैं इसलिए किसी भी तरह के खतरे का उन्हें तुरंत आभास हो जाता है। लेकिन कुछ ही कुत्तों की ब्रीड खासतौर पर परिवार की सुरक्षा के लिए अच्छे रहते हैं। आइये ऐसे ही कुत्तों के बारे में जानें जो घर की रखवाली बेहतरीन तरीके से करने के लिए जाने जाते हैं।
जर्मन शेफर्ड
अगर आप घर की सुरक्षा के लिए कुत्ता लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए जर्मन शेफर्ड एक अच्छा विकल्प है। जर्मन शेफर्ड आकार में बड़े होने के साथ-साथ काफी फुर्तीले, वफादार और साहसी होते हैं। इसके अतिरिक्त अगर किसी तरह का खतरा सामने हो तो यह ब्रीड अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए जान की बाजी कर लगा देती है। शायद इन्हीं खूबियों के कारण ही पुलिस और सेना इस नस्ल के कुत्तों को रखना पसंद करते हैं।
साउथ एशियन पाई या देसी कुत्ते
इस ब्रीड के कुत्तों को अक्सर घर की रखवाली के लिए रखा जाता है। इन्हें पुलिस डॉग के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इस नसल के कुत्ते काफी एलर्ट और सोशल होते हैं। साथ ही इनको ट्रेनिंग देना भी आसान होता है। अगर बचपन से इन्हें प्यार दिया जाए तो आसानी से सोशलाइज हो जाते हैं, लेकिन अगर बाहरी और अंजान लोग इन्हें परेशान करते हैं तो ये उनके लिए आक्रामक भी साबित हो सकते हैं।
अकिता
दुनिया के सबसे वफादार कुत्तों की सूची में इस नस्ल के कुत्ते जरूर शुमार किए जाते हैं क्योंकि जो परिवार इनको पालता है ये उनको बहुत ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं। ये स्वभाव से काफी जिज्ञासु होते हैं और अपने आसपास हल्के से शोर पर भी ये तुरंत चौकन्ने होकर छानबीन करते हैं। आमतौर पर ये शांति से खोजबीन करते हैं लेकिन अगर इन्हें खतरा महसूस होता है तो ये तेज आवाज में भौंकते हैं।
डॉबरमैन पिंसर
ये काफी शक्तिशाली और निडर होते हैं। जो परिवार इनको पालता है ये उनके लिए ये बहुत केयरिंग और फन लविंग होते हैं लेकिन बाहरी लोगों के लिए काफी आक्रामक हो सकते हैं। वहीं अगर किसी तरह का खतरा हो तो ये बहुत स्मार्ट तरीके से उससे डील करने में सक्षम होते हैं। बहुत ज्यादा ट्रेनिंग के बिना भी ये कुत्ते घर की अच्छी रखवाली कर सकते हैं, लेकिन ट्रेनिंग देने पर इनकी योग्यता और भी ज्यादा बढ़ जाती है।