
अगले हफ्ते भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करेगी शाओमी, जानिये खास बातें
क्या है खबर?
शाओमी ने भारत में रेडमी गो (Redmi Go) को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इसे 19 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
यह शाओमी का पहला फोन होगा जो गूगल के एंड्रॉयड गो प्लेटफॉर्म पर रन करेगा। इसके दामों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 5,000 रुपये की रेंज में हो सकती है।
आइये जानते हैं कि इस फोन से जुड़ी कुछ खास बातें।
एंड्रॉयड
गूगल एंड्रॉयड गो पर रन करेगा फोन
गूगल ने बीते वर्ष लो-एंड स्मार्टफोन के लिए नया सॉफ्टवेयर प्रोग्राम एंड्रॉयड गो पेश किया था। इसे उन फोन के लिए लॉन्च किया गया था, जिनमें 1GB से कम रैम होती है।
गूगल का कहना है कि कम स्टोरेज वाले फोन के लिए इसे खास तौर से डिजाइन किया गया है।
यह साधारण लो-एंड फोन से 15 प्रतिशत तेज ऐप्स लोड करता है। इसमें यूट्यूब, गूगल मैप्स और फाइल की लाइट वर्जन ऐप्स दी जाती हैं।
कीमत
शाओमी का सबसे सस्ता फोन
शाओमी रेडमी गो को कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है। अभी तक इसकी कीमत की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 5000 से कम की रेंज में आएगा।
इसके मुकाबले की बात की जाए तो नोकिया 1 और सैमसंग गैलेक्सी J2 क्रमशः 4,200 और 5,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
HMD ग्लोबल जल्द ही नोकिया 1 का अपग्रेडेड वर्जन नोकिया 1 प्लस भारत में लॉन्च कर सकती है।
फीचर्स
ये हो सकते हैं फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी गो में 18:9 ऑस्पेक्ट रेशो के साथ HD डिस्प्ले, क्वालकॉम प्रोसेसर, ब्लूटूथ 4.2, डुअल-सिम सपोर्ट और 1GB रैम दी जा सकती है।
यह फोन 20 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इसमें गूगल असिस्टेंट भी हिंदी को सपोर्ट करेगा।
कहा जा रहा है कि इनके अलावा फोन में भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर कई फीचर्स दिए गए हैं।
देखना होगा कि क्या यह फोन कंपनी के बाकी फोन की तरह अपनी धाक जमा पाता है या नहीं।