कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो इसे लेकर कोई भी लापरवाही न करें। दरअसल, कभी-कभी गलत तरीके से कॉन्टेक्ट लेंस लगाने या निकालने पर आंखों को काफी नुकसान पहुंचता है। वहीं कॉन्टेक्ट लेंस को गलत तरीके से स्टोर करना भी नुकसानदायक है। अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए आज ऐसी ही कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं।
कॉन्टेक्ट लेंस होल्डर बॉक्स को रखें साफ
कॉन्टेक्ट लेंस के होल्डर केस यानि लेंस बॉक्स की सफाई करते रहना बहुत जरूरी है। कई बार कॉन्टेक्ट लेंस निकालते और रखते समय होल्डर में धूल या मिट्टी जमा हो जाती है जिसके चलते इसके खराब होने का डर बना रहता है। लेंस होल्डर से लेंस निकालने के बाद इसे अच्छे से साफ करें और कुछ देर के लिए इसे धूप में जरूर रखें। बेहतर होगा अगर आप समय-समय पर कॉन्टेक्ट लेंस के बॉक्स को सैनिटाइज भी करें।
कॉन्टेक्ट लेंस को पानी से न करें साफ
कॉन्टेक्ट लेंस को भूल से भी पानी से साफ करने की गलती न करें। दरअसल, पानी में मौजूद कई कण कॉन्टेक्ट लेंस से चिपक जाते हैं और यह परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप कॉन्टेक्ट लेंस की सफाई के लिए कॉन्टेक्ट लेंस क्लीनिंग लिक्विड का ही इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से कॉन्टेक्ट लेंस की अच्छे से सफाई हो जाती है और लेंस को आंखों में लगाने के बाद कोई परेशानी भी नहीं होती।
कॉन्टेक्ट लेंस लगाते समय हाथ रखें साफ
अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो इसे लगाते या निकालते समय अपने हाथ अच्छे से साफ करें। ऐसा नहीं कि बाहर से घूमकर या ऑफिस से घर आएं और बिना हाथ साफ किए ही कॉन्टेक्ट लेंस को निकालने लगें। इससे हाथों में मौजूद कीटाणु कॉन्टेक्ट लेंस को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इससे आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय हाथों को साफ रखना जरूरी है।
सावधानी बरतें
अगर आप आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगाने का मेकअप करते हैं तो इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि इससे लेंस को कोई नुकसान न पहुंचें। अपनी आंखों पर हल्के हाथों या ब्रश से मेकअप करें ताकि आंखो से लेंस नहीं हटे और न ही आपकी आंखो को किसी तरह का नुकसान हो। अगर आप ज्यादा तेजी से मेकअप करेंगे तो इससे लेंस और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।