Page Loader
एक्जिमा से राहत दिलाने में कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे, आजमाकर देखें

एक्जिमा से राहत दिलाने में कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे, आजमाकर देखें

लेखन अंजली
Apr 29, 2021
02:28 pm

क्या है खबर?

एक्जिमा त्वचा से संबंधित संक्रामक रोग है जिसमें त्वचा पर खुजली, रैशेज, लालीपन और सूजन होने लगती है। इस रोग से ग्रसित लोग असहज महसूस करने लगते हैं और यह अन्य कई समस्याओं का कारण बन सकता है, इसलिए समय रहते इसका उपचार करना जरूरी है। इसी कारण आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर इस रोग से राहत पाई जा सकती है।

#1

एलोवेरा से मिल सकती है राहत

एलोवेरा से एक्जिमा का घरेलू उपचार करना एक प्रभावी तरीका है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो एक्जिमा से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। रोग से राहत पाने के लिए सबसे पहले ताजे एलोवेरा जेल को संक्रमित क्षेत्र पर लगाएं, फिर 20 से 30 मिनट के बाद त्वचा को साफ पानी से धोकर तौलिये की मदद से सुखा लें। नियमित तौर पर इस प्रक्रिया को दोहराएं।

#2

नारियल का तेल आएगा काम

नारियल का तेल प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है। ये गुण एक्जिमा को फैलाने वाले कीटाणुओं के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। इस आधार पर नारियल का तेल एक्जिमा से राहत दिलाने में सक्षम है। रोग से राहत पाने के लिए रात के समय एक्जिमा से प्रभावित त्वचा पर नारियल का तेल लगाकर सो जाएं। रोजाना रात को सोने से पहले इस प्रक्रिया को दोहराएं।

#3

नीम के तेल का करें इस्तेमाल

नीम कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक माना जाता है और इस सूची में एक्जिमा रोग भी शामिल है। इसमें मौजूद गुण एक्जिमा के कीटाणुओं को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। राहत के लिए एक्जिमा वाले हिस्से पर नीम के तेल की कुछ बूंदें लगाएं। अगर तेल न हो तो नीम की पत्तियों को पीसकर रोग से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। यकीनन इससे आपको जल्द आराम मिलेगा।

#4

टी ट्री ऑयल भी कर सकता है मदद

टी ट्री ऑयल भी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से समृद्ध माना जाता है और ये एक्जिमा से जल्द राहत दे सकता है। एक्जिमा से राहत पाने के लिए सबसे पहले किसी साफ सूती कपड़े या रुई से प्रभावित त्वचा को सुखा लें। अब एक बड़ी चम्मच नारियल तेल में टी ट्री ऑयल की दो-तीन बूंदें मिलाएं और फिर इस मिश्रण को संक्रमित त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। दिन में दो-तीन बार ऐसा करें।

#5

ओट्स से करें स्क्रब

ओट्स कई ऐसे औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है जो एक्जिमा के लक्षणों को कम करने में काफी मदद कर सकते हैं। इसके लिए पहले थोड़े से ओट्स को दरदरा पीस लें और फिर इन्हें एक कटोरी में पानी के साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को एक्जिमा से प्रभावित त्वचा पर लगाकर हल्के-हल्के हाथों से दो मिनट तक स्क्रब करें। अब इसे करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में पानी से साफ कर लें।