चाइनीज कंपनी का साथ छोड़ने के बाद भारतीय साझेदार की तलाश में PUBG कॉर्पोरेशन
भारत में बैन हो चुके PUBG मोबाइल की पैरेंट कंपनी PUBG कॉर्प अब भारतीय साझेदार की तलाश में है। हाल ही में दक्षिण कोरियाई कंपनी PUBG कॉर्प ने चाइनीज कंपनी टेनसेंट गेम्स से PUBG मोबाइल का नियंत्रण वापस लिया था। अब कहा जा रहा है कि PUBG कॉर्प किसी भारतीय गेमिंग कंपनी के साथ मिलकर भारत में अपना कारोबार आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
PUBG के बैन होने के बाद वापस लिया नियंत्रण
भारत में PUBG मोबाइल की फ्रैंचाइजी टेनसेंट गेम्स के पास थी। सीमा पर चीन के साथ जारी विवाद के बीच सरकार ने PUBG मोबाइल समेत 200 से अधिक चाइनीज ऐप्स को भारत की संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए बैन कर दिया था। इसके बाद PUBG कॉर्पोरेशन ने टेनसेंट गेम्स से फ्रैंचाइजी वापस ले ली। अब कंपनी को उम्मीद है कि वह भारतीय कंपनी के साथ मिलकर काम करेगी तो PUBG मोबाइल से बैन हट सकता है।
भारतीय कंपनी को दिए जाएंगे डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स
सूत्रों के मुताबिक, PUBG कॉर्पोरेशन अपने भारतीय साझेदार को PUBG मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स देगी और पब्लिशिंग राइट अपने पास रखेगी। इसका मतलब यह होगा कि भारतीय कंपनी के पास भारत में PUBG मोबाइल के संचालन का अधिकार मिल जाएगा। कहा जा रहा है कि टेनसेंट गेम्स के चाइनीज कंपनी होने के कारण भारत में इस गेम पर बैन लगा था। अब कंपनी बदलने से इस पर लगा प्रतिबंध हट सकता है।
टेनसेंट गेम्स से वापस लिए गए पब्लिशिंग राइट
कंपनी ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि हालिया घटनाक्रमों के बाद PUBG कॉर्पोरेशन ने फैसला लिया है कि वह भारत में टेनसेंट गेम्स से अपनी फ्रैंचाइजी वापस ले रही है। साथ ही वह उससे सभी पब्लिशिंग अधिकार भी वापस ले रही है।
भारत में बैन नहीं हुआ था PUBG
यह ध्यान रखना जरूरी है कि भारत में PUBG मोबाइल और लाइट वर्जन बैन हुए थे, लेकिन PUBG अभी भी गेमर्स के लिए उपलब्ध है। नाम से ये भले ही एक जैसे लग रहे हैं, लेकिन PUBG पर्सनल कंप्यूटर (PCs) पर उपलब्ध है, वहीं PUBG मोबाइल केवल स्मार्टफोन पर खेला जा सकता था। इसकी वजह यह है कि PUBG का पूरा नियंत्रण PUBG कॉर्पोरेशन के पास है और वो दक्षिण कोरियाई कंपनी है।
अक्षय कुमार कर चुके हैं PUBG जैसा गेम लाने की घोषणा
PUBG मोबाइल और लाइट पर बैन की घोषणा के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने नया एक्शन गेम लाने का ऐलान किया था। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि आत्मनिर्भर भारत का समर्थन करते हुए एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड (FAU-G) को पेश करते हुए गर्व हो रहा है। मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे। यह गेम अगले महीने तक लॉन्च किया जा सकता है।