
ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, होगा फायदा
क्या है खबर?
आजकल कई लोग बाजार जाकर कुछ खरीदारी करने की बजाय ऑनलाइन खरीदारी को काफी पसंद करते हैं, लेकिन अगर आप ऑनलाइन फर्नीचर ऑर्डर करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपके लिए कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
उदाहरण के लिए घर का फर्नीचर कैसा और किस साइज का होना चाहिए समेत कई ऐसी बातें हैं, जिन पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।
चलिए फिर ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जानते हैं।
#1
समझें अपनी जरूरतें
अगर आप ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने वाले है तो उसे खरीदने से पहले अपनी सभी जरूरतों को अच्छे से समझ लें।
जैसे आपको किस तरह का फर्नीचर खरीदना है? या फर्नीचर किस डिजाइन का होना चाहिए? और फर्नीचर का साइज और शेप कैसी होनी चाहिए? आदि बातों को ध्यान में रखकर ही ऑनलाइन फर्नीचर खरीदें।
दरअसल, आजकल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फर्नीचर में कई तरह के विकल्प मौजूद हैं, इसलिए बेहतर होगा आप अपनी जरूरतों का ध्यान रखकर ही फर्नीचर खरीदें।
#2
थीम का भी रखें ध्यान
अगर आप चाहते हैं कि जो ऑनलाइन फर्नीचर आप खरीदने वाले हैं उससे घर को क्लासी लुक मिले तो किसी भी फर्नीचर को खरीदकर घर लाने से पहले एक थीम तय कर लें।
थीम से हमारा मतलब यह है कि आपको किस रंग या किस डिजाइन में घर के लिए फर्नीचर खरीदना है। इस बात का भी जरूर ध्यान रखें कि आप जो फर्नीचर खरीद रहे हैं वो बेडरूम के लिए है या फिर लिविंग रूम के लिए।
#3
रिव्यू पर दें ध्यान
आमतौर पर वेबसाइट पर दिखाई जाने वाली तस्वीरों में यह पता लगाना मुश्किल है कि फर्नीचर में कोई खराबी तो नहीं। दरअसल, इन दिनों कुछ ऑनलाइन फर्नीचर में कुछ न कुछ खराबी सामने आ रही है।
ऐसे में जरूरी है कि आप जो फर्नीचर खरीदने का मन बना रहे हैं उससे जुड़े रिव्यू पर जरूर ध्यान दें क्योंकि इस तरह आप ब्लैक मार्केटिंग से खुद को काफी हद तक बचा सकते हैं।
#4
फाइनल करने से पहले सभी डिटेल्स पर दें अच्छे से ध्यान
अगर आप फर्नीचर का चयन कर चुके हैं तो उससे जुड़ी अन्य डिटेल्स को चेक करना न भूलें यानि फर्नीचर का भुगतान करने से पहले सर्विस, रखरखाव और अन्य चीजों का भी ध्यान रखें।
ग्राहक के तौर पर आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अगर अगले कुछ दिनों में ही फर्नीचर के साथ कोई समस्या आ जाए तो उसे ठीक करवाने के लिए आप क्या सकते हैं।
वहीं, वारंटी, शिफ्टिंग चार्ज, डिलीवरी टाइम इन चीजों को भी जरूर देखें।