वैक्यूम क्लीनर खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
क्या है खबर?
आजकल लोग घर की सफाई के लिए विभिन्न तरह के क्लींनिंग अप्लाइंसेस का सहारा लेने लगे हैं और वैक्यूम क्लीनर इन्हीं अप्लाइंसेस में से एक है। इसकी मदद से घर की साफ-सफाई करना काफी आसान हो जाता है।
अगर आप भी वैक्यूम क्लीनर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। चलिए फिर आपको ऐसी ही कुछ बातें बताते हैं जिनकी मदद से आप एक अच्छा वैक्यूम क्लीनर खरीद सकते हैं।
#1
पहले तैयार करें बजट
जब बात बड़े खर्चे की हो तो सबसे पहले एक बजट तैयार करना अच्छा विचार हो सकता है।
उदाहरण के लिए अगर आप वैक्यूम क्लीनर खरीदने जा रहे हैं तो इसके लिए अपना बजट तय कर लें और ऐसी दुकानों पर जाने से बचें जो आपके बजट से बाहर हों।
ऐसा करने से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा और आपके बजट के अनुसार वैक्यूम क्लीनर भी आ जाएगा।
#2
गुणवत्ता करें चेक
यह सबसे जरूरी स्टेप है और अगर आप वैक्यूम क्लीनर खरीदने जा रहे हैं तो उसकी गुणवत्ता को अच्छी तरह से चेक कर लें।
दरअसल, आजकल बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं, इसलिए अपने लिए वैक्यूम क्लीनर का चुनाव सोच-समझकर करें।
बेहतर होगा अगर आप डिजाइन के साथ-साथ पोर्टेबल स्मॉल साइज और रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर भी एक बार जरूर देखे, ताकि आप अपने लिए एक सही वैक्यूम क्लीनर खरीद सकें।
#3
बिजली की खपत पर दें ध्यान
वैक्यून क्लीनर खरीदते समय आपको बिजली की खपत पर भी ध्यान देना चाहिए। बेहतर होगा अगर आप एक ऐसे वैक्यूम क्लीनर को चुनें जिससे बिजली बिल बहुत कम आए।
कई बार बिजली की खपत के बारे में जानकारी न होने की वजह से लोग अधिक खपत वाले वैक्यूम क्लीनर खरीद लेते हैं और बाद में मालूम चलता है कि इस वैक्यूम क्लीनर से बिजली का बिल अधिक आ रहा है।
इसके अलावा वारंटी का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है।
#4
इन बातों का भी रखें ध्यान
बेहतर होगा कि आप जो वैक्यूम क्लीनर ले रहे हैं, उसकी कीमत अन्य दुकानों पर क्या है, आप इसका भी पता लगाएं।
कीमत देखने के साथ-साथ ब्रांड पर भी ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि आजकल बाजार में देशी और विदेशी दोनों ही वैक्यूम क्लीनर काफी डिमांड में हैं।
कई लोग इंडियन वैक्यूम क्लीनर तो कई लोग विदेशी वैक्यूम क्लीनर पसंद करते हैं। इसके साथ-साथ वैक्यूम क्लीनर के साइज का ध्यान रखने की भी जरूरत है।
जानकारी
घर के आकार मुताबिक खरीदें वैक्यूम क्लीनर
अगर आपका घर छोटे आकार का है तो आपके लिए कम पावर वाला वैक्यूम क्लीनर खरीदना बेहतर होगा, लेकिन अगर आपका घर बड़ा है तो फिर आपको अधिक पावर वाला और हल्का वैक्यूम क्लीनर खरीदने की जरूरत है।