
ऑनलाइन वॉल आर्ट खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
क्या है खबर?
आजकर दीवारों को सजाने के लिए वॉल आर्ट काफी चलन में है और लोग ऑनलाइन काफी वॉल आर्ट खरीद रहे हैं। हालांकि ऑनलाइन वॉल आर्ट खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि ऑनलाइन वॉल आर्ट खरीदते समय आपको किन-किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको घाटा भी न हो और आपका घर भी खूबसूरत लगे।
#1
अच्छी रिसर्च करें
अगर आप ऑनलाइन वॉल आर्ट खरीदने वाले हैं तो यह जरूरी है कि आप इससे पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें। अपने पसंदीदा वॉल आर्ट के साइज से लेकर उसकी कीमत तक, हर जानकारी को ध्यान से पढ़ें। इसी के साथ अन्य ग्राहकों के रिव्यू पढ़ना न भूलें।
इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन ऐसा करने से वॉल आर्ट खरीदते समय आपके कोई गड़बड़ नहीं होगी।
#2
जगह के हिसाब से चुनें वॉल आर्ट
किसी भी तरह का वॉल आर्ट आपके तभी काम आ सकता है, जब आप उसे बेहद आसानी से अपने घर की उस दीवार पर सजा पाएं, जिस जगह के बारे में सोचकर आपने उसे खरीदा है।
उदाहरण के लिए, लिविंग रूम के लिए एक बड़े वॉल आर्ट का चयन किया जा सकता है, वहीं सीढ़ियों के किनारे वाली दीवार को छोटे साइज के कई वॉल आर्ट से सजाया जा सकता है।
#3
थीम का भी रखें ध्यान
अगर आपको ऑनलाइन कोई वॉल आर्ट पसंद आया है तो उसे खरीदने से पहले जरा रूकें और एक बार अपने पूरे घर की थीम पर ध्यान दें।
आपको यह समझने की जरूरत है कि आपको अपने घर को किस स्टाइल में सजाना है और आपको जो वॉल आर्ट पसंद आया है, वह आपके घर की सजावट के अनुसार जंचेगा या नहीं।
उदाहरण के लिए, घर की एंटीक सजावट के साथ मॉडर्न लुक वाला वॉल आर्ट अच्छा नहीं लगता।
#4
रिटर्न पॉलिसी है जरूरी
अगर आपको कोई वॉल आर्ट बेहद पसंद आ रहा है तो यह जरूरी है कि उसकी रिटर्न पॉलिसी हो।
दरअसल, कई बार लोग ऑनलाइन वॉल आर्ट खरीद तो लेते हैं, लेकिन जब वह उनके हाथ में आता है तो उन्हें यह महसूस होता है कि यह वैसा नहीं है, जैसा कि उन्होंने सोचा था।
ऐसे में अगर वॉल आर्ट पर 'नो रिटर्न पॉलिसी' होगी तो आपके पैसे यूं ही बर्बाद हो जाएंगे।