अगर आपके पास है पालतू जानवर तो आपके बेहद काम के हैं ये क्लीनिंग टिप्स
जिन घरों में पालतू जानवर होते हैं, वहां साफ-सफाई में अतिरिक्त मेहनत लगती है। अगर आपके घर भी कोई पालतू जानवर है तो आपको भी रोजाना साफ-सफाई में अतिरिक्त मशक्कत करनी पड़ती होगी। हालांकि अब आपको इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका पालन कर पालतू जानवरों के मालिक अपने घर की साफ-सफाई करना काफी आसान से कर सकते हैं।
बाल साफ करने के लिए करें लिंट रोलर का इस्तेमाल
अगर आपके घर में एक पालतू जानवर है तो यकीनन आपको घर में जगह-जगह उनके बाल नजर आते होंगे जिन्हें झाड़ू से साफ करने में बहुत परेशानी होती है। हालांकि आप लिंट रोलर का इस्तेमाल करके इस काम को आसानी से कर सकते हैं। यह आपको पालतू जानवरों की किसी भी दुकान पर आसानी से मिल सकता है। अगर आपको लिंट रोलर नहीं मिलता है तो आप इस काम के लिए हैंडहेल्ड वैक्यूम की मदद भी ले सकते हैं।
गंदगी से ऐसे पाएं छुटकारा
जब आप पालतू जानवरों को बाहर सैर कराकर घर लाते हैं तो उनके गंदे पैर पूरे घर को गंदा कर देते हैं। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो एक कंटेनर में पानी और तौलिया लेकर इन्हें घर के मुख्य दरवाजे पर रख दें। अब जब भी आपका पालतू जानवर बाहर से घर आए तो उसके पैरों को पानी से मदद से साफ करें और फिर तौलिए से पोंछ दें ताकि घर गंदा न हो।
पालतू जानवरों के खिलौनों को करें अच्छे से साफ
बहुत से लोग अपने पालतू जानवर को खेलने के लिए तरह-तरह के खिलौने देते हैं। अगर आपने भी अपने पालतू के लिए खिलौने ला रखे हैं तो उनकी सफाई का भी ध्यान रखें। उनकी सफाई के लिए एक कटोरे में गर्म पानी लें। अब इसमें पालतू जानवर का थोड़ा सा शैंपू मिलाएं और इसमें सभी खिलौनों को 30 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद सभी खिलौनों को सामान्य पानी से ठीक से साफ कर लें।
पालतू जानवर के बिस्तर की सफाई भी जरूरी
जिस तरह पालतू जानवरों के खिलौनों की सफाई करना जरूरी है, ठीक उसकी तरह उनके बिस्तर को समय-समय पर साफ करना भी जरूरी है। इसके लिए पानी और माइल्ड डिटर्जेंट या हल्के साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। अपने पालतू जानवरों को कीटाणुओं से सुरक्षित रखने के लिए आप इसमें एक कप बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। यह नुस्खा पालतू जानवर के बिस्तर की गहराई से सफाई करने में आपकी मदद करेगा।