
राहुल गांधी बोले- मुझे और विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जाता
क्या है खबर?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने मानसून सत्र के पहले दिन सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। राहुल ने सरकार पर भेदभाव करने और विपक्ष को बोलने की अनुमति न देने का आरोप लगाया। खड़गे ने पहलगाम हमले का मुद्दा उठाया और अभी तक आतंकियों के न पकड़े जाने पर जवाब मांगा। खड़गे ने युद्ध विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार किए जा रहे दावे को देश के लिए अपमानजनक बताया।
बयान
क्या बोले राहुल?
राहुल ने कहा, "रक्षा मंत्रीजी, सरकार के अन्य लोगों को बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्षी नेताओं को बोलने की अनुमति नहीं है। मैं विपक्ष का नेता हूं, बोलना मेरा अधिकार है, लेकिन वे मुझे बोलने नहीं देते। यह नया तरीका है। प्रधानमंत्री सदन छोड़कर चले गए। अगर वे अनुमति देंगे तो चर्चा होगी, परंपरा कहती है अगर सत्तारूढ़ नेताओं को अनुमति दी जाती है, तो हमें भी मिलनी चाहिए। हम बोलना चाहते थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई।"
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी ने सदन के बाहर अपनी बात रखी
सदन में सरकार के लोगों को बोलने देते हैं, लेकिन अगर विपक्ष कुछ बोलना चाहता है तो उन्हें इजाजत नहीं है।
— Congress (@INCIndia) July 21, 2025
मैं नेता विपक्ष हूं, सदन में बोलना मेरा हक है, लेकिन मुझे भी बोलने नहीं देते हैं।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/IdDJFdmCwW
निशाना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले पर घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने सरकार को पहलगाम आतंकी हमले पर घेरा। उन्होंने कहा, "मैंने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति पर नियमों के मुताबिक सदन में नोटिस दिया है। पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था और उसे अंजाम देने वाले आतंकी आज तक न पकड़े गए और न मारे गए। पहलगाम में चूक हुई है, इस बात को खुद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वीकार किया है।"
बयान
हमने सरकार को समर्थन दिया था, अब पूरी जानकारी बताएं- खड़गे
खड़गे ने आगे कहा कि विपक्षी दलों ने देश में एकता और सेना को मजबूती देने के लिए सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया था, ऐसे में सरकार को पूरी स्थिति बतानी चाहिए। खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना प्रमुख, उपसेना प्रमुख और वरिष्ठ रक्षा अताशे के बयानों पर भी सरकार की सफाई मांगी है। साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बार-बार भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम की बात कहे जाने को देश के लिए अपमानजनक बताया है।
ट्विटर पोस्ट
खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार को घेरा
मैंने पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद की स्थिति पर नियमों के मुताबिक सदन में नोटिस दिया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 21, 2025
पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था और उसे अंजाम देने वाले आतंकी आज तक न पकड़े गए और न मारे गए। पहलगाम में चूक हुई है, इस बात को खुद जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने… pic.twitter.com/L7V1ztXl6L