फटे होंठों की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द दिखेगा असर
क्या है खबर?
फटे होंठों की समस्या न सिर्फ कष्टदायक होती है, बल्कि इससे चेहरे की खूबसूरती भी प्रभावित होती है। वैसे यह समस्या होंठों की सही देखभाल न करने के अलावा मौसम में आए बदलावों के कारण भी हो सकती है।
अगर वक्त रहते इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए तो कई बार होंठ इतने फट जाते हैं कि उनसे खून तक निकलने लगता है।
आज हम आपको इन समस्या से बचाव के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।
#1
नारियल के तेल का करें इस्तेमाल
अगर आप फटे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो नारियल का तेल आपकी इस समस्या का निवारण बखूबी कर सकता है क्योंकि इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं।
ये तेल फटे होंठों को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ उनके घावों को कम करने में भी मदद कर सकता है।
फटे होंठों से जल्द राहत पाने के लिए नारियल के तेल को दिन में तीन-चार बार होंठों पर लगाएं।
#2
खीरा आएगा काम
डिहाइड्रेशन भी फटे होंठों का एक कारण हो सकता है और इस स्थिति में खीरे का इस्तेमाल करके होंठों को सूखने से बचाया जा सकता है क्योंकि खीरे में बड़ी मात्रा में पानी होता है।
राहत पाने के लिए सबसे पहले खीरे की स्लाइस काटकर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को होंठों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद अपने होंठों को साफ कर लें।
#3
हल्दी और मलाई के मिश्रण से आएगा आराम
जब कभी फटे होंठों से खून निकलने लगे या इनमें घाव बनने लगे तो ऐसे में हल्दी और मलाई का इस्तेमाल फायदेमंद सिद्ध हो सकता है।
दरअसलस हल्दी में घाव को भरने वाले गुण होते हैं, वहीं मलाई होंठों को मुलायम बनाने में मदद कर सकती है।
राहत के लिए हल्दी और मलाई को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे होंठों पर लगाएं और सूखने के बाद साफ, नर्म और गीले तौलिए से होंठों को पोंछ लें।
#4
बी वैक्स भी देगी समस्या से जल्द राहत
फटे होंठों से जल्द राहत पाने के लिए बी वैक्स का इस्तेमाल भी लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि इसमें हाइड्रोकार्बन, फ्री फैटी एसिड जैसे कई ऐसे प्राकृतिक तत्व होते हैं जो त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
इसके इस्तेमाल के लिए सोने से पहले बी वैक्स को नियमित तौर पर अपने होंठों पर लगाएं। ऐसा करने पर जल्द ही आपको अपने होंठों पर असर देखने को मिलेगा।