तौलिए से रगड़कर बालों को सुखाना हो सकता है नुकसानदायक, अपनाएं यह तरीका
तौलिए से रगड़कर गीले बालों को सुखाने का तरीका बहुत से लोग बचपन से अपना रहे हैं। हो सकता है कि आप भी बाल धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए ऐसा ही करते हों और आपको इसमें कोई बुराई नजर न आती हो, लेकिन वास्तव में आपके बालों के लिए यह तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है। चलिए फिर जानते हैं कि तौलिए से रगड़कर गीले बालों को क्यों नहीं सुखाना सही नहीं है।
बालों में आता है रूखापन
जब आप अपने बालों को धोते हैं तो बाल कमजोर अवस्था में आ जाते है, इसलिए वे आसानी से टूट जाते हैं और ऐसे में जब आप एक मोटे तौलिए के साथ अपने बालों को सख्ती से रगड़ते हैं तो इससे सॉफ्ट क्यूटिकल्स रफ बन जाते हैं, जिस वजह से बालों में न सिर्फ रूखापन आता है बल्कि वे दोगुनी तेजी से टूटने भी लगते हैं। बता दें कि सॉफ्ट क्यूटिकल्स बालों की सबसे बाहरी परत को कहा जाता है।
बालों में आ जाती है नमी की कमी
अगर आप अपने गीले बालों को तौलिए से रगड़कर सुखाते हैं तो आपको बता दें कि आप ऐसा करके खुद ही अपने बालों की प्राकृतिक नमी खत्म कर रहे हैं, जिस कारण बालों के रूखे और शुष्क होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए अगर आपको लगता है कि आपके बाल हर दिन घुंघराले होते जा रहे हैं तो यकीनन आपको अपने गील बालों को तौलिए से सुखाने की तकनीक पर दोबारा विचार करने की जरूरत है।
स्प्लिट एंड्स की समस्या
हर किसी की यह चाह होती है कि उनके बालों को स्प्लिट एंड्स की समस्या का सामना न करना पड़े। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रोजमर्रा की आदतें ही आपके बालों को इस समस्या से घेर सकती हैं। उदाहरण के लिए, जब आप गीले बालों को सुखाने के लिए उन पर तौलिए को जोर से रगड़ते हैं तो इससे आपके बाल कमजोर हो जाते हैं जिस वजह से बालों में स्प्लि्ट एंड्स की समस्या बढ़ने लगती है।
गीले बालों को सुखाने के लिए अपनाएं यह तरीका
अगर अब आप इस उलझन में पड़ गए हैं कि गीले बालों को सुखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल करना सही नहीं है तो बालों को सुखाने के लिए क्या करना चाहिए। ऐसे में बेहतर होगा कि आप गीले बालों को सुखाने के लिए एक कॉटन के कपड़े या एक माइक्रोफाइबर तौलिए का हल्के हाथों से इस्तेमाल करें। यह तरीका बालों के रूखेपन को कम करेगा। हो सके तो अपने बालों को अपने आप सूखने दें।